जननायक जनता पार्टी के एक बूथ, दस यूथ कार्यक्रम का आगाज

Font Size
गुरूग्राम। जननायक जनता पार्टी ने नववर्ष के साथ तीन नये अभियान शुरू किये हैं। आज से पार्टी ने एक बूथ दस यूथ, झंडा लगाओ अभियान व सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जजपा के गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डा. विरेन्द्र पाल पूर्व विधायक बेरी ने तीनों अभियानों की शुरूआत सरस्वती इन्कलेव सैक्टर-37 स्थित से की है।
 
इस अवसर पर गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करने से पहले डा. विरेन्द्र पाल ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और नववर्ष की शुभकामनाऐं दी। इससे पहले जजपा पार्टी के मजबूत साथी रविन्द्र काले प्रधान बसई की आकस्मात मौत पर भी गहरा शोक व्यक्त किया व एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
डा. विरेंद्र पाल ने कहा कि आज का हर वर्ग दुष्यंत चौटाला की ओर उम्मीद की किरण से देख रहा है। 28 जनवरी को जींद में होने वाले उपचुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने युवा साथियों से अपील की कि वे एक बूथ दस यूथ को घर-घर ले जाने का काम करेंगे और गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर युवाओं की ए बडी फौज खड़ी करेंगे। 
 
इस अवसर पर शैलेष खटाना, ऋषिराज राणा, दलबीर धनखड़, दिनेश अग्रवाल, नरेश सहरावत, सुरेंद्र ठाकरान, रविन्द्र कटारिया पूर्व पार्षद, दलीप लूथरा, मोहनलाल वर्मा, आदेश मंगला, सतीश जिंदल, पवन गुप्ता, किशन गर्ग, अरविंद सिंगला, विकास गुप्ता, हंसराज गुप्ता, नितिन मंगला, राजेंद्र गर्ग, मनोज बंधवाडी, कृष्ण गाडौली, रामप्रसाद रोहिल्ला, बल्ले चेयरमैन, नरेश धनवापुर, बलबीर दहिया, सतबीर दहिया, कुलदीप शर्मा, हेमराज भाटी, संजीव बेदी, देवेंद्र टोंक, अनूप कटारिया, रामफल कटारिया, ओमबीर नाहरवाल, रामबीर सैन, पवन धनकोट, रमेश ज्योतरीवाल, अमरनाथ अलीयर, समुन्द्र धनखड़, तेजूराव ढोरका, पवन चौधरी, तूषार यादव, सोमबीर शर्मा, विक्रम सहरावत, कोकी ठाकरान, विक्रम छोकर, मनीष कालरा, रतन सिसोदिया, संजीव सलूजा, कपिल शोकीन, अशोक धारीवाल आदि उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page