कांग्रेस की कर्ज माफी योजना के जवाब में मोदी सरकार किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाएगी

Font Size

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से शुरू की गई किसानों की कर्ज़ माफी के मुकाबले केंद्र सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई किसान अपना अनाज सरकारी कीमत से कम में बेचते हैं तो सरकार उस अंतर की भरपाई करेगी। मतलब साफ है कि अगर कोई किसान अपनी फसल को एमएसपी के नीचे बेचता है तो एमएसपी और फसल की कीमत में अंतर के पैसों को सरकार सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी।

आपको बता दें कि हाल में कांग्रेस की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। नई योजना के तहत किसानों को लुभाने की तैयारी है. सरकार एमएसपी से नीचे अपनी फसल को बेचने वाले किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी। इसके लिए किसानों को रसीद दिखानी होगी। साथ ही इस स्कीम को पिछले खरीफ सीजन से लागू किया जाएगा, यानी किसान पुरानी रसीद दिखाकर भी पैसे पास सकते हैं।

अब आगे क्या- सरकार ने किसानों के खातों की डिटेल लेनी शुरू कर दी है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत अभी तक कई किसानों के खातों की जानकारी सरकार को मिल चुकी है। इसके अलावा स्कीम को लागू करने के लिए यह तय किया जा रहा है कि कैसे रसीद की जांच होगी।

You cannot copy content of this page