जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोजमर्रा की 33 चीजें हुईं सस्ती

Font Size

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कुल 33 चीजों से जीएसटी दरें घटाने पर फैसला हो गया है। 7 आइटम को 28 फीसदी की स्लैब से हटाकर 18 फीसदी की स्लैब में लाया गया है। आज की बैठक में कुल 33 आइटम पर जीएसटी घटाया गया है।

साथ ही 7 आइटम को 28% स्लैब से 18% पर लाया गया है। 26 आइटम को 18% स्लैब से 12% पर लाया गया है। पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने दरें घटाने की बात कहीं थी। 33 प्रोडक्ट पर जीएसटी दरें घटाकर 18%, 12%, 5% की गई है। साथ ही, टायर, वीसीआर, लीथियम बैटरी को 28 फीसदी के दायरे से निकाल कर 18% पर लाया गया है।

कुल 33 आइटम्स की जीएसटी की दरों में कटौती पर सहमति बनी है। इसमें 7 आइटम्स 28 फीसदी से घटाकर 18 या निचले स्लैब में लाया गया है। वहीं 27 आइटम्स को 18 फीसदी से घटाकर 12,5 फीसदी या जीरो स्लैब में लाया गया। ये सभी आइटम्स आम आदमी के रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सीमेंट पर दरें घटाने पर चर्चा नहीं हुई। महाराष्ट्र ,बंगाल जैसे राज्यों में जीएसटी की वसूली अच्छी रही। कई राज्यों ने रेवेन्यू के लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया, कुछ राज्यों के रेवेन्यू में सुधार नहीं। जेटली ने कहा कि 31 मार्च 2019 तक जीएसटी रिटर्न भरने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि टायर, वीसीआर और लिथियम बैट्री को 28 फीसदी से 18 फीसदी पर लाया गया। 32 इंच तक के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई। 28 फीसदी के स्लैब में अब 34 वस्तुएं रही हैं। 100 रुपए से ऊपर के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। 100 रुपए से कम से सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।

उन्होंने बताया कि टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। व्हील चेयर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी हो गई। फ्रोजन वेजिटेबल पर जीएसटी पांच फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। फुटवियर पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी और पांच फीसदी कर दी गई। बिलयर्डस और स्नूकर पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई। लीथियम बैट्री पर जीसएटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई। थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई। धार्मिक यात्रा पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 और पांच फीसदी कर दी गईं।

You cannot copy content of this page