Font Size
भोपाल । मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ एक्शन में अा गए हैं। पद संभालते ही उन्होंने सबसे पहले किसानों के कर्जा माफी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद प्रेसकॉन्फ्रेंस में सरकार की प्राथमिकता बताई। उन्होंने बताया कि किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ होगा। कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। वहीं प्रदेश के विकास के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार देने को भी कमलनाथ ने सरकार की प्राथमिकता बताया।
कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सख्ती से निपटने की बात कही। इसके अलावा गांवों में गोशाला खुलवाने की बात कही। कमलनाथ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और फेल हुई व्यवस्थाओं को भी जल्द सुधारा जाएगा। उन्होंने मंत्री मंडल के गठन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।