कांग्रेस लीगल सेल ने गुरुग्राम में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी का पुतला फूंका, वकीलों को अपशब्द कहने के विरोध में प्रदर्शन

Font Size

हरियाणा के राज्य मंत्री से माफी मांगने की मांग

ग्रीवेंस कमेटी में समस्याएं सुनते हुए वकीलों को अपशब्द कहने का लगाया आरोप

गुरुग्राम। फतेहाबाद में वकीलों को अपशब्द बोलने के मामले पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के खिलाफ लीगल सेल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन नवीन शर्मा के नेतृत्व में जिला अदालत गुडगाँव में विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद कृष्ण बेदी का पूतला फूंका। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने वकीलों को अपशब्द का प्रयोग करते हुए यह कहा कि वकीलों से तो पूरा देश परेशान हैं उसी बयान के बाद हरियाणा भर में वकीलों में रोष है और इसी को लेकर गुरुग्राम जिला अदालत में भी कृष्ण बेदी का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया साथ ही कृष्ण बेदी के खिलाफ नारेबाजी की ।

वकीलों ने यह भी साफ किया है कि कृष्ण बेदी यदि इस बयान पर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ वकील दूसरा रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं।
जिला अदालत की मेन गेट से लेकर लीगल सेल के पदाधिकारियों ने राजीव चौक मेन रोड तक पैदल चल विरोध प्रदर्शन जताया और इस बीच हरियाणा सरकार और कृष्ण बेदी के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद राजीव चौक के पास पहुंचकर कृष्ण बेदी का पुतला फूंका और वकीलों ने इस तरह के बयान को और शब्दों को बेतुका बताते हुए कृष्ण बेदी से माफी मांगने की भी मांग की है। वकीलों का कहना है कि हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री के पद पर और ग्रीवेंस कमेटी में समस्याएं सुनते हुए वकीलों को यह शब्द कहना उचित नहीं है इससे प्रदेशभर के वकीलों को बेइज्जत किया गया है जिस पर कृष्ण बेदी माफी मांगे।
नवीन शर्मा एडवोकेट ने प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा है कि कृष्ण बेदी यदि इस पूरे मामले पर माफी नहीं मांगते हैं तो कानूनी कार्रवाई के तहत उनके खिलाफ दूसरे कदम उठाए जाएंगे क्योंकि भले ही आज ही प्रदर्शन जिला स्तर पर हो इस पूरे मामले पर बार काउंसिल एक बड़ा निर्णय भी ले सकती है।
प्रदर्शन के दौरान लीगल सेल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय प्रभारी आशीष वशिष्ठ, लीगल सेल गुडगाँव(शहरी) के चेयरमैन शैलेन्द्र बहल,लीगल सेल गुडगाँव(ग्रामीण) के चेयरमैन सोनू राठी,सीमा राजपूत, अनिता त्रिपाठी, राखी भारद्वाज, मनीष शर्मा, अनिल कादयान, प्रीतम चौहान, विनोद बडगूजर, सुनील जोगपाल, संदीप यादव, हंसराज वशिष्ठ, दिनेश मुंडे, मंजीत यादव, शशिकांत शर्मा, निखिल वशिष्ठ, दीपक डबराल, दीपक टुटेजा, प्रियांशु खत्री, ओजिंदर, सुमित भारद्वाज, कुलभूषण चौहान, दीपांकर मुखर्जी एवं अन्य अधिवक्तागण।

You cannot copy content of this page