झज्जर से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध, रूट बदले गए

Font Size

19 नवंबर को गुरुग्राम में आयोजित होने वाली रैली के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम

भारी वाहनों की आवाजाही पर दिनभर रहेगी पाबंदी

झज्जर। 19 नवंबर को गुरुग्राम में आयोजत होने वाले कार्यक्रम व देश के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर झज्जर , बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को बदलने के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं । आमजन की सुरक्षा व सुविधा के लिए केवल केएमपी उद्घाटन कार्यक्रम के लिये गुरुग्राम जाने वाले वाहनों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन किया गया है ।

एसपी पंकज नैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर जिला के किसी भी सड़क मार्ग से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है । झज्जर से वाया फरुखनगर गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों रोककर उनके मार्ग को बदल कर राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 71 रेवाड़ी रोड की तरफ मोड़ा दिया जाएगा । भारी वाहनों के मार्ग परिवर्तन के लिए झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर , बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में अलग अलग सात विशेष नाके लगाए गए हैं जो भारी वाहन चालको को गुरुग्राम की तरफ जाने से रोकने व उचित वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ने का कार्य करेंगे ।

भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन 19 नवंबर 2018 की शाम छह बजे तक किया जाएगा । गुरुग्राम शहर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पांबदी रहेगी । वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात स्थानीय पुलिस के कर्मचारी बाधा रहित आवागमन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हुए वाहन चालको की सहायता करेगें । आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए गुरुग्राम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है ।

बहादुरगढ़ से वाया बादली गुरुग्राम को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा । जो भारी वाहन बादली अथवा आस-पास के गांव से वाया बादली गुरुग्राम जाना चाहते होंगे उन्हें भी वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा । जो भी वाहन चालक केएमपी का इस्तेमाल करके गुरुग्राम की तरफ जाने की कोशिश करेंगे , उन्हें भी रोक दिया जाएगा । जो भारी वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 71 रिवाड़ी रोड़ कुलाना चौक से गुरुग्राम की तरफ जानना चाहेंगे , उन्हें कुलाना चौक पर ही रोक कर वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा ।

बताया गया है कि जो भारी वाहन चालक रोहतक , बेरी , झज्जर की तरफ से वाया फारुख नगर गुरुग्राम जाना चाहेगें , उन्हें भी झज्जर बाईपास पर रोक कर वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से अपील करते हुए आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है ।

You cannot copy content of this page