…..यूथ फ़ॉर सेवा संगठन ने किया कार्यक्रम आयोजित
गुरुग्राम। यूथ फ़ॉर सेवा संगठन ने जरूरतमंद एवं झुग्गयों में रह रहे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए रविवार को “नवोदित” नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें मंच देने का काम किया। सेक्टर नौ स्थित सिद्देश्वर स्कूल में आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में गुरुग्राम के लगभग सभी झुग्गयों से 1200 बच्चों हिस्सा लिया और अपना अपना हुनर दिखाया। कलात्मकता को प्रदर्शत कर बच्चों ने खूब तालियां बटौरी। यूथ फ़ॉर सेवा ने रंगोली ,चित्रकला ,डांसिग ,वाद विवाद ,साइंस मॉडल जैसे 12 प्रतियोगिताए कराई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने कहा कि यूथ फ़ॉर सेवा का यह कार्य समाज में वॉलेंटिरिंग का मॉडल बन कर खड़ा कर सकता है । उन्होंने कहा कि समाज में बेहतर करना है तो युवाओं को सही दिशा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा करने होंगे। कार्यक्रम संयोजक आयुष अंकुर ने कहा कि “पिछले दो महीनों से हमारे वॉलेंटियरस सेवा बस्तियों में चल रहे सेवा प्रकल्प पर जाकर बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे थे । जिसका परिणाम आज इस मंच पर दिखाई दिया । सेवा प्रकल्पों पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रही श्रीप्रकाश पाठक ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां सेवा के साथ संस्कार का भी समावेश हो जाता है । हम जैसे लगभग 100 वॉलेंटियर सेवा बस्तियों में जाकर इन बच्चों के बीच काम कर रहे हैं और इस काम के लिए यूथ फ़ॉर सेवा ने हम सब को मौका दिया है।