उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के ए सी एस देवेंद्र सिंह ने लिया सीएसआर सम्मिट की तैयारी का जायजा

Font Size

-हरियाणा के मुख्यमंत्री सोमवार को गुरुग्राम में प्रदेश की पहली सीएसआर सम्मिट का उद्घाटन करेंगे

– समिट, गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित पावर ग्रिड के ऑडिटोरियम में होगी आयोजित
– समिट में सीएसआर में अब तक अच्छा कार्य करने वाली कॉरपोरेट्स, पीएसयू तथा जिलों को किया जाएगा सम्मानित
– सम्मिट में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे
– गुरुग्राम जिला प्रशासन तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से इस समिट का आयोजन किया जा रहा है
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के ए सी एस देवेंद्र सिंह ने लिया सीएसआर सम्मिट की तैयारी का जायजा 2

गुरुग्राम । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 नवंबर सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित पावर ग्रिड के ऑडिटोरियम में प्रदेश की पहली सीएसआर सम्मिट का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मिट गुरुग्राम जिला प्रशासन तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।

इस सम्मिट की तैयारियों को आज उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने अंतिम रूप दिया। उन्होंने इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा की तरफ से ब्लॉक क्यूब नामक कंपनी के साथ एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए। ब्लॉक क्यूब की तरफ से कंपनी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मवीर सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी हरियाणा सीएसआर डॉट ओआरजी नामक पोर्टल की डिजाइनिंग डेवलपमेंट, सिक्योरिटी चेक अप, यूजर्स के लिए टेक्निकल सपोर्ट ,टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन तथा एडवांसमेंट आदि का कार्य 3 वर्ष तक निशुल्क करेगी जिसके लिए आज एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल इस सीएसआर पोर्टल को भी लांच करेंगे।
सम्मिट में कॉरपोरेट कंपनियों तथा पीएसयू के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जो मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरियाणा प्रदेश में अपना सीएसआर फंड खर्च करने के लिए सोमवार को घोषणा भी करेंगी। इसके अलावा समिट में एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे जिनमें गुरुग्राम यूनिवर्सिटी तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स, ई गवर्नेंस इनीशिएटिव्स के लिए डिजिटल हरियाणा सेल तथा हीरो मोटोकॉर्प और आईआईसीए तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के बीच होने वाले एमओयू प्रमुख हैं। यही नहीं, समिट में मुख्यमंत्री द्वारा अब तक सीएसआर के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कॉरपोरेट्स, पीएसयू तथा जिलों को सम्मानित किया जाएगा। आज श्री देवेंद्र सिंह द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में बताया गया कि सोमवार को मुख्यमंत्री 5 कॉरपोरेट्स, तीन पीएसयू तथा तीन जिलों को सीएसआर के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत करेंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम में बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां है जिनके लिए हर वर्ष अपना सीएसआर फंड खर्च करना अनिवार्य है। कंपनियों को अपने सीएसआर फंड के सदुपयोग में सहयोग करने के लिए हरियाणा में सोमवार 12 नवंबर को प्रदेश की पहली सीएसआर सम्मिट आयोजित की जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अलावा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा, हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी के साथ गुरुग्राम जिला के विधायक गण तथा उद्योगों से जुड़ी कई हस्तियां भी उपस्थित होंगे। सीएसआर फंड के सदुपयोग में कंपनियों की मदद करने के लिए सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड का भी गठन किया जाएगा जिसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री होंगे।

You cannot copy content of this page