गुरुग्राम : आईएमटी मानेसर फेस 3 में मारुति सुजुकी सप्लायर पार्क में स्थित पावर ग्रिड ऑटो पार्ट बनाने वाली एफेमाइएल ऑटोमोटिव कोपोनेंट में एचएमएस (हिन्द मजदूर सभा) के बैनर तले श्रमिक यूनियन का गठन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एचएमएस के नेता जसपाल राणा तथा एमएसएमएस से कुलदीप जांघू कीअध्यक्षता में एम्प्लाइज यूनियन का झंडा फहराया गया। यूनियन में 65 स्थायी और करीब साढ़े तीन सौ अस्थायी श्रमिक शामिल हैं। इस दौरान बीएमएस से जुड़े अन्यऔघोगिक श्रमिक यूनियन नेता भी मौजूद थे।
इस मौके पर अपने संबोधन में यूनियन के प्रधान राहुल सोलंकी, महासचिव सज्जन सिंह ने कहा कि यूनियन बनाने से पहले प्रबंधन ने काफी परेशान किया। बहुतअंदरखाने में अड़चने भी डाली और ध्वजारोहण में भी नियत में खोट दिखाई दे रहा था, परन्तु हमारे कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी। अनुशासन में रहकर कानूनन सभीप्रक्रियाएं पूरी कर यूनियन बनाई।
एचएमएस के राज्य कोषाध्यक्ष जसपाल राणा ने कहा कि प्रबंधन की नीयत ठीक नहीं है। श्रमिकों को उचित मेहनताना देने में आनाकानी की जा रही है। मजदूर की कड़ीमेहनत के बाद करोड़ों-अरबों की आय प्राप्त होती है, परन्तु श्रमिकों को उचित मेहनताना नहीं बढ़ाने पर प्रबंधन अड़ा हुआ है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।श्रमिकों की ताकत उनकी एकता होती है। प्रबन्ध श्रमिकों से ना टकराए।
इस दौरान श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने कहा कि एफएमआई प्रबन्धन को यूनियन प्रतिनिधियों से बातचीत कर सभी मुद्दों को निपटाना चाहिए। टकराव की स्थितिकिसी के लिए ठीक नहीं है। किसी भी उद्योग में यूनियन उद्योग की नींव होती है। प्रबन्धन अपनी नींव को कमजोर करने की कोशिश ना करे। मारुती सुजुकी मजदूर संघ सेअजमेर सिंह, दौलत राम, धीरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार, मुकेश सैनी, धर्मेंद्र पांडेय, परीक्षित कुमार, ओमेक्स से संदीप चौधरी आदि ने मजदूरों की आवाज का समर्थनकिया।
एफएमआई एम्प्लाइज यूनियन के उपप्रधान राजेश पाठक, सहसचिव नरेंद्र, ओमप्रकाश, प्रमोद, विक्रम, योगिंद्र आदि नेताओं ने कार्यक्रम सम्भाला, नेताओं का स्वागतकिया। ओमेक्स से प्रधान पी के दास, ए जी से प्रधान महिपाल यादव, अमूल दूध से अजित सिंह, हरसूर्या हेल्थ से जगबीर धनखड़, मैटमैर्मर से कृष्ण, बेलसोनिका सेअतुल कुमार, जसबीर आदि ने श्रमिकों को सम्बोधित किया।