– नगर निगम द्वारा अभियान के समापन समारोह में भेंट किए गए प्रशस्ति-पत्र
– 15 सितम्बर से 2 अक्तुबर तक चलाया गया था स्वच्छता ही सेवा अभियान
– अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की सफाई करने के साथ-साथ नागरिकों को
स्वच्छता बनाए रखने के लिए किया गया जागरूक
– महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर सरकारी कार्यालयों
की सफाई की गई
गुरूग्राम, 2 अक्तुबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 सितम्बर से शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान का मंगलवार को समापन किया गया। नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में आयोजित समापन समारोह में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया एवं रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न एनजीओ, विद्यार्थी, आरडब्ल्यूए तथा निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर वाईएस गुप्ता, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर गुरूग्राम ने कहा कि ‘स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे आसपास का क्षेत्र स्वच्छ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे, इसलिए सभी नागरिकों को अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्तुबर तक नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मार्बल मार्केट सिकन्दरपुर, एमजी रोड़, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई की गई तथा विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर निगम द्वारा ऐसी आरडब्ल्यूए को भी सम्मानित किया गया, जो अपने सोसायटी परिसर में कचरे का निस्तारण कर रही हैं। इसके साथ ही राहगिरी कार्यक्रम एवं शनिवार को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने तथा अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाऊनलोड करने की अपील की गई। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सैनिकों के सम्मान में उन्हें 1 अक्तुबर को दोपहर का भोजन भी करवाया गया। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों की सफाई की गई।
ये हुए सम्मानित : स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में प्योर हाटर््स, रेडियन एवं बगिया एनजीओ, सिल्वर ओक्स अपार्टमैंट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष तारीक रजा, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी से कुलदीप सिंह, श्रीराम स्कूल के विद्यार्थी अभीर भल्ला एवं उदिता अग्रवाल, डीएलएफ फेज-1 एच ब्लॉक, गार्डन एस्टेट, निर्वाणा कंट्री, रिचमंड पार्क, रिजैंसी पार्क-2, सहारा ग्रेस सोसायटी, विस्टा अपार्टमैंट, नगर निगम के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह एवं प्रदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी एसएस रोहिल्ला, आईटी सलाकार विनोद वर्मा, आईटी मैनेजर गिरीराज, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार एवं मनोज कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रोजैक्ट इंप्लीमैंटेशन यूनिट की सिटी लीडर सोनिया दूहन, बीएस वर्मा, सुनील, नितेश, अनिल, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुंदर को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया एवं रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।