इनेलो के भूतपूर्व विधायक स्व. हरीचन्द मिढा के उठाये प्रश्नों पर अमल करेगी हरियाणा सरकार

Font Size

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की विधान सभा में घोषणा 

इनेलो विधायक ने पूछे थे आठ तारांकित व एक अतारांकित प्रश्न
जींद विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के निर्माण , स्कूल अपग्रेड तथा सबस्टेशन स्थापना की मांग है शामिल 
 
चण्डीगढ़, 10 सितम्बर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो विधानसभा में सदन के  नेता भी हैं, ने राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा सदन में एक नई परम्परा की शुरूआत करते हुए इनेलो के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय डा० हरीचन्द मिढा द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों, स्कूल अपग्रेड तथा सबस्टेशन के सम्बन्ध में पूछे गये आठ तारांकित व एक अतारांकित प्रश्नों की सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। 
 
उल्लेखनीय है कि जींद के विधायक डा० हरीचन्द मिढा का विधानसभा में दिए गये प्रश्नों के उपरांत मानसून सत्र आरम्भ होने से ठीक पहले निधन हो गया था। सदन में उनकी भावनाओं की कदर करते हुए व उनको श्रद्घांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री ने सदन को जानकारी दी कि श्री मिढा ने तीन नई सडक़ों, जींद के सैक्टर 9 में 132 केवी सबस्टेशन का कार्य दिसम्बर, 2018 तक पूरा करने तथा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय को वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड करवाने के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे थे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरा करने का सदन को आश्वासन दिया।
 
मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि श्री मिढा ने 2014 के बाद से जींद विधानसभा क्षेत्र में कितने स्कूल अपग्रेड हुए हैं, इस बारे में भी प्रश्न रखा था। मुख्यमंत्री ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में 2014 से अब तक 12 राजकीय उच्च विद्यालयों को वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के रूप में तथा आठ प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया है। 
०००
 
 
 
Attachments area
 
 
 

You cannot copy content of this page