251 ने कराई जांच, 71 का होगा आप्रेशन
फरीदाबाद : फरीदाबाद के गांव तिगांव में मानव सेवा समिति के तत्वावधान में यहां स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल में आखों की जांच व मोतियाबिंद आप्रेशन का कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब 251 महिलाओं व पुरूषों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इसमें से 71 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया . इन्हें सुविधानुसार आपरेशन की तारिख दी गई। कैंप का उदघाटन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, समाज सेवी तिलोक चन्द बोरड ने किया।
आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का एम्स में होगा ईलाज
कैंप में नेत्र जाँच का काम मुख्य रूप से डा. राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स, नई दिल्ली से आए डा. विवेक गुप्ता, डा. दिव्या, डा. दीपशेखर दास की देखरेख में चला। इसमें मरीजों की आखों की जांच करके उचित परामर्श दिया और निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। समिति के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि आपरेशन के लिए चयन किए गए मरीजों को समिति के वाहन द्वारा एम्स ले जाया जाएगा। वहां इनका इलाज, आप्रेशन, रहना, खाना व दवाईयां निशुल्क होंगी। इस अवसर पर तिगांव के सरपंच ज्ञानेन्द्र नागर उर्फ पप्पु नागर, समाज सेवी नीरज जैन, एडवोकेट विकास वर्मा, एडवोकेट रतन भोला, स्कूल के निर्देशक पवन अग्रवाल, समाज सेवी रोशन बोरड व एस0 सी0 गोयल उपस्थित थे। कैंप के आयोजक और समिति के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा तिगांव में पहला व अन्य स्थानों पर लगाने वाला 15वां आखों का निशुल्क कैंप है।