गुरुग्राम । एचएसआईआईडीसी के पटवारी की हत्या के केस में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 14 अगस्त को मानेसर में HSIIDC के कर्मचारियों पर जमीनी विवाद के चलते बाइक पर सवार हमलावरों ने गोलियां चलाकर हमला कर दिया था । जिसमे HSIIDC के पटवारी ईश्वर सिंह की मौत हो गई थी तथा एक ड्राइवर घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा है।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि मानेसर गांव वा आसपास के कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिससे इस मामले में हमलावरों की पहचान हो गई थी। पूछताछ करने व सूचना एकत्रित करने पर प्राप्त हुई सूचनाओं के आधार पर आज दो व्यक्तियों को इस केस में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अभिमन्यु उर्फ मन्नू 25 वर्ष पुत्र ब्रह्म दत्त निवासी मानेसर एवं रामेश्वर उर्फ भांड 46 वर्ष, हरसुख निवासी मानेसर हैं।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन दोनों द्वारा बोई हुई जमीन पर HSIIDC ने जुताई की थी। इसी कारण इन्होंने योजना बनाई और हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बदमाशों से संपर्क करके यह वारदात कराई।
इस मामले हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार धर्मवीर सिंह ACP मानेसर की देखरेख में एक SIT का गठन किया गया है। इस मामले में सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।