पति ने पत्नी को बेटे-बेटी के साथ जिंदा जला दिया

Font Size

कमतौल : बिहार के दरभंगा में एक पति ने अपनी पत्नी को बेटे-बेटी के साथ जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का था। उसकी पत्नी बार-बार उसे क्राइम छोड़ शराफत की जिंदगी जीने की बात कहती थी। कई बार चोरी जैसे वारदात को अंजाम देने के आरोप में आरोपी कई बार पहले भी जेल जा चुका है।

 

जानिए क्या है पूरा मामला…

– कमतौल थाना क्षेत्र के टेक्टार गांव में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने बेटे-बेटी व पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला।
– 40 साल के हारून ने अपने चार साल के बेटे दिलशाद, डेढ़ साल की बेटी हीना और 32 साल की पत्नी रुखसाना की हत्या कर दी।
– घटना को अंजाम देने के बाद हारून ने अपनी सास रसूला खातून को फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी और दोनों बच्चों को जला दिया, बचाना हो तो बचा लो।
– इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष राजकुमार राय को रुखसाना की मां ने दी।

You cannot copy content of this page