हार स्वीकार करने को ट्रंप तैयार नहीं
लास वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई अंतिम बहस में भी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बढ़त हासिल कर ली .दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने इसके नतीजों को स्वीकार करने के प्रति अपनी हामी नहीं दी.
ट्रंप हमेशा धांधली की बात करने लगते हैं : हिलेरी
अमेरिकी मीडिया सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है ट्रंप से जब बहस के दौरान चुनाव में संभावित हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि मैं उसी समय इसके बारे में अपना मनतब्य दूंगा. जबकि हिलेरी का कहना था कि ट्रंप की यह टिप्पणी डराने वाली है। हिलेरी ने आरोप लगाया कि ट्रंप हमेशा धांधली की बात करने लगते हैं। उन्होंने यह कहते हुए चुटकी ली कि अगर एमी अवार्ड ट्रंप के बजाए उनके किसी प्रतिद्वंद्वी को दे दी जाये तो इसमें भी उन्हें धांधली ही नजर आएगी।
निष्पक्ष चुनाव का दावा
हिलेरी ने दावा किया कि अमेरिका का लगभग 240 वर्षों का इतिहास है। इस देश में हमेशा निष्पक्ष चुनाव होते रहे हैं. परिणाम चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक सभी उम्मीदवारों से यही उम्मीद कि जाती है. हिलेरी आक्षेप किया कि ट्रम्प हमेशा निंदा करते हैं। वह लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हिलेरी को 52 फीसदी व ट्रंप को 39 फीसदी मत
अगर सीएनएन/ओआरसी मत सर्वेक्षण कि मानें तो इस बहस में हिलेरी को 52 फीसदी जबकि ट्रंप को केवल 39 फीसदी मत मिले। गौरतलब है कि बहस देख रहे दर्शकों में 36 फीसदी डेमोक्रेट और 29 फीसदी रिपब्लिकन समर्थक थे.
ट्रंप का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर
विश्लेषक व दर्शक यह मानते हैं कि इस अंतिम बहस में ट्रंप का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. 10 में से लगभग छह दर्शकों ने कहा कि ट्रंप ने उम्मीद से बेहतर किया, जबकि 44 फीसदी ने हिलेरी के लिए यही मंतव्य दिया.
बिना हाथ मिलाए बहस का किया आरम्भ
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भी इस बार व्यक्तिगत करुवाहट इतनी बढ़ गयी है कि नेवादा विश्वविद्यालय के थॉमस एंड मैक सेंटर में हिलेरी और ट्रंप ने बिना हाथ मिलाए इस बहस का आरम्भ किया.
उल्लेखनीय है कि अंतिम बहस में सर्वोच्च न्यायालय, लोगों द्वारा बंदूक रखने के अधिकारों में दूसरे संशोधन जैसे गंभीर विषय छाये रहे. ट्रंप ने हिलेरी को बंदूक रखने का विरोधी बता कर आशंका पैदा करने की कोशिश की . बहस में गर्भपात व अर्थव्यवस्था जैसे मामले आये.
हिलेरी की कार्यशैली पर सवाल
ट्रंप ने देश की वार्षिक विकास दर 5 से 6 फीसदी तक ले जाने का दावा किया. उन्होंने हिलेरी के विदेश मंत्री रहते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया . हिलेरी के निजी ईमेल सर्वर से जुड़े विवाद फिर सामने आया.
ट्रंप ने हिलेरी के 30 साल के राजनीतिक करियर कुछ भी हासिल नहीं करने वाला बताया. जवाब में हिलेरी ने याद दिलाया 2011 में अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन को मरे जाने के अभियान पर मैं जब ऑपरेशन वॉर रूम से नजर रख रही थी उस वक्त ट्रंप सेलेब्रिटी एप्रेंटिस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे।
हिलेरी ने ट्रंप को पुतिन की कठपुतली बताया
एक बार बहस में गर्माहट तब आई जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप के रिश्तों को लेकर हिलेरी ने ट्रंप पर आरोप लगाया. यहाँ तक कि हिलेरी ने ट्रंप को पुतिन की कठपुतली तक कह दिया.
हिलेरी ने इस बात पर बल दिया कि ट्रंप रूस की ओर से हो रहे हैकिंग प्रयासों की निंदा करें. उनका आरोप था कि इससे देश का चुनाव प्रभावित हो रहा है. हिलेरी ने आशंका जाहिर की कि पुतिन अमेरिका कठपुतली राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं.
पुतिन से कभी नहीं मिले हैं ट्रम्प
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह पुतिन से कभी नहीं मिले हैं लेकिन यह जरूर है कि पुतिन ने उनके बारे में कुछ अच्छी बातें कहीं हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अच्छा होगा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका व रूस मिलकर काम करें जिसका जन्म क्लिंटन की वजह से ही हुआ है.
इस तीखी बहस में मॉडरेटर फॉक्स न्यूज के क्रिस वॉलेस ने ट्रंप से उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की ओत ध्यान दिलाया. कई महिलाओं के द्वारा उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने सम्बन्धी सवाल उठाये. जवाब में ट्रंप ने कहा कि ये दावे झूठे हैं। ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि वे लोकप्रिय होना चाहती थीं.
ट्रम्प ने हिलेरी को घृणित महिला तक कह डाला
ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के अपने रुख को दोहराया। उन्होंने कहा सभी को यह दीवार चाहिए। एक समय ऐसा भी आया जब बहस के दौरान ट्रंप ने हिलेरी को घृणित महिला तक कह डाला.