जम्मू-कश्मीर पुलिस की रिपोर्ट पर कारवाई
श्रीनगर/नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस की रिपोर्ट पर राज्य के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जाँच में इन सभी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के तथ्य मिले हैं. यह कार्रवाई मुख्य सचिव के निर्देश पर की गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जाँच की थी
खबर है कि जम्मू-कश्मीर राज्य के 12 अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है. देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी मिलने पर आला अधिकारीयों के निर्देश में राज्य की पुलिस ने जाँच शुरू की थी। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने सभी आरोपी अफसरों की गतिविधियों की जाँच कर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को मुख्य सचिव को भेजा गया.
कई अधिकारी फरार
सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्य सचिव ने कार्रवाई करने का फैसला लिया. खबर है कि अब मुख्य सचिव के आदेश पर इन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें से कुछ अधिकारी फरार बताये जाते हैं . पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। बर्खास्त किए गए अधिकारीयों के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा ने कारवाई को सही बताया
भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने ऐसे दागी अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई को सही कदम बताया है। बीजेपी नेता खालिद जहांगीर ने कहा है कि ऐसे देश विरोधी अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हनी चाहिए.