बड़खल को उपमंडल तहसील बनाने से ख़ुशी

Font Size

बड़खल के लोग सीपीएस सीमा त्रिखा के घर पर पहुंचे

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद: फरीदाबाद में बड़खल विधानसभा के लोगो में मुख्य मंत्री द्वारा बड़खल को उपमंडल तहसील बनाये जाने की घोषणा के बाद ख़ुशी का माहौल हैं जिसके चलते आज बड़खल के लोग सीपीएस सीमा त्रिखा के घर पर पहुंचे और ढोल बजा क्र और मिठाई बटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया इस मौके पर लोगो ने मुख्य मंत्री और सीपीएस सीमा त्रिखा का आभार जताते हुए कहा की अब उन्हें सरकारी कामो के लिए अपनी विधानसभा से बहार नहीं जाना पड़ेगा ।

 

 मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया

फरीदाबाद विधानसभा के लोग ढोल की थाप पर ख़ुशी का इजहार किया.  जो मुख्य मंत्री द्वारा बड़खल को उपमंडल तहसील बनाये जाने की घोषणा के बाद ख़ुशी का माहौल है ।  लोग अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए हरियाणा की सीपीएस  और बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा के आवास पर पहुंचे और उनका तथा मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया  ।

 

स्वर्ण जयंती कि छटा दिखने लगी

 

इस मौके पर सेम त्रिखा ने कहा की हरियाणा एक नवम्बर को स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है जिसकी छटा आज से ही बड़खल में देखने को मिल रही है . मुख्य मंत्री  ने बड़खल को उपमंडल तहसील बनाने की घोषणा की उसी उपलक्ष में बड़खल के लोगो में चारो तरफ ख़ुशी का माहौल है । वही उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछली कई सरकारों की अपेक्षा उनकी सरकार ने दो सालो में उनसे ज्यादा काम किया है और  मुख्य मंत्री  ने जो बड़खल के लिए किया है वह मील का पत्थर साबित होगा । इसके लिए बड़खल वासी मुख्य मंत्री और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का धन्यवाद करते है । वही उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे के साथ काम कर रहे है . प्रधान मंत्री  के नारे सबका साथ सबका विकास के नारे को भी चरितार्थ कर रहे है ।

सीपीएस सीमा त्रिखा ने  मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि लोगो में बड़खल को उपमंडल तहसील बनाये जाने की ख़ुशी है। अब उन्हें किसी भी सरकारी काम के लिए बड़खल से बाहर  नहीं जाना पड़ेगा.

—————–

You cannot copy content of this page