नई दिल्ली। लोक सभा में विपक्ष द्वारा लाया गया पहला अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। सदन में कुल 451 वोट पड़े जिसमें से सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 126 वोट पड़े। इससे पहले सभी दलों ने अपना-अपना पक्ष रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के गले मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि आज सुबह हड़बड़ी में कोई कह रहा था कि उठो-उठो।
इससे पहले आज लोकसभा में कई तरह के रंग देखने को मिले। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार को जुमले वाली सरकार बताते हुए किसान, रोजगार, महिला सुरक्षा और विदेश नीति पर घेरा। उन्होंने कहा कि आखिर केंद्र सरकार की किस नीति पर भरोसा किया जाए। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर ये सरकार किसानों और व्यापारियों के मुद्दे पर सही नीति बनाती तो देश तरक्की करता। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि हर तरफ निराशा का माहौल है