Font Size
फरीदाबाद, धर्मेंद्र यादव ।
पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली के कट और पेयजल की समस्या को लेकर आज प्रदेश में अशोक तंवर के गुट द्वारा तमाम 22 जिलों में मटका फोड़ और ट्यूबलाइट फोड़ प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी नगर निगम मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी और जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय पर मटका तोड़ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन भी सौपा. इस प्रदर्शन से पहले सैकड़ो कांग्रेसी प्रदर्शनकारियो ने नारेबाजी करते हुए सड़कों पर मार्च पास्ट भी निकाला।
सड़कों
पर मार्च पास्ट और नगर निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने वालों में सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं। आज के प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने किया। फरीदाबाद जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय पर मटका तोड़ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बताया की आज पूरे प्रदेश में बिजली और पानी की भयंकर समस्या को लेकर जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन सरकार इस व्यवस्था को सुधारने में नाकाम रही है. इसके चलते आज प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश के तमाम 22 जिलों में मटका और ट्यूबलाइट फोड़ प्रदर्शन किये जा रहे है. वहीँ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था की हाल ही में रात के समय ग्रीन फील्ड कालोनी के लोग जब बीजेपी विधायिका सीमा त्रिखा के निवास पर प्रदर्शन करने गए तो उन्होंने 18 लोगों को गिरफ्तार करवा दिया था. ऐसे में सिद्ध होता है कि वर्तमान भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है.