Font Size
चंडीगढ़, 3 जुलाई- हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी व सी एंड वी अध्यापकों को टीजीटी अंग्रेजी, साइंस, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत व उर्दू के पदों पर पदोन्नति के लिए उनका कर्मचारी पहचान संख्या व स्कूल कोड के साथ प्रार्थना पत्र 8 जुलाई, 2018 तक दस्ती निदेशालय में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन कर्मचारियों के पदोन्नति के मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके।
मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, निदेशक, एससीईआरटी, गुरुग्राम और निदेशक, सेकेण्डरी शिक्षा, यूटी, चंडीगढ़ को एक परिपत्र जारी कर अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के अध्यापक/अध्यापिकाओं का शैक्षणिक रिकॉर्ड यथाशीघ्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी कर्मचारी द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया है तो उसे भी इनके साथ भेजा जाए।
मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, निदेशक, एससीईआरटी, गुरुग्राम और निदेशक, सेकेण्डरी शिक्षा, यूटी, चंडीगढ़ को एक परिपत्र जारी कर अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के अध्यापक/अध्यापिकाओं का शैक्षणिक रिकॉर्ड यथाशीघ्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी कर्मचारी द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया है तो उसे भी इनके साथ भेजा जाए।