एम्बुलेंस में शराब की तस्करी !

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद :  एम्बुलेंस में शराब की तस्करी । मामला बल्ल्लभगढ़ का है जहा पुलिस ने एक एम्बुलेंस के अंदर मरीज की बजाय शराब ले जाते युवक को गिरफ्तार किया है । एम्बलेंस के अंदर शराब मिलने से पुलिस अधिकारी भी सन्न है।

फरीदाबाद पुलिस की चौकसी के चलते अब अपराधी भी नए नए तरीके ढूंढने लगे है । हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच शराब के रेट्स में अंतर को देखते के यहाँ से शराब की तस्करी की जाती है पर पुलिस की चौकसी के चलते तस्करो ने इसका भी एक तरीका निकाल लिया । तस्करो ने देखा की आमतौर पर पुलिस एम्बुलेंस को रोकती नहीं है .

इसके चलते शराब तस्करो ने एम्बुलेंस को सहारा बनाया और तस्करी शुरू कर दी।  पुलिस की माने तो आज वो चेकिंग पर थे तभी एक एम्बुलेंस उन्हें देखकर भागने लगी जिसपर पुलिस ने उसे रुकवा कर जब तलाशी ली तो उसमें मरीज की जगह ७  अंग्रेजी शराब की पेटिया बरामद की ।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

You cannot copy content of this page