फरीदाबाद (निस) :पल्ला स्थित शिव कालोनी में शिव कालोनी विकास समिति के सर्वसम्मिति से चुनाव किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी उपस्थित थे। इस अवसर कुु. उमेश भाटी ने चुने हुए पदाधिकारियों को मुबारक बाद देन हुए कहा कि हम सभी को एकजुटता बनाये रखनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। क्षेत्र के विकास को लेकर आज जो समिति बनी है वह समिति क्षेत्र के विकास के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि समिति के समस्त पदाधिकारियों को वह मुबारकबाद देते है एवं विश्वास जताते है कि वह अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करते हुए अपने पद की गरिमा को बनाये रखेेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान श्याम सुंदर, महासचिव राजवीर शर्मा, उपाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल यादव, कोषाध्यक्ष श्रवण शर्मा, संयुक्त सचिव राम किशन व सदस्य वेद राम, मोहन लाल शर्मा, इन्द वीर को सर्वसम्मिति से चुना गया है सभी ने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली।