पृथला के छोटे से गांव हरफली के विश्वजीत चौहान ने यूनाइटिड नेशनल खेल के अंदर बैडमिंटन में गोल्ड जीता

Font Size
फरीदाबाद । फरीदाबाद की विधानसभा पृथला के छोटे से गांव हरफली के विश्वजीत चौहान ने यूनाइटिड नेशनल खेल के अंदर बैडमिंटन में गोल्ड जीत कर गांव का ही नहीं पूरे देश में हरियाणा प्रदेश का नाम भी ऊँचा किया है । गोल्ड मैडल जीतने के बाद गांव पहुंचे विजेता का जोरदार स्वागत किया गया है इस दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई ।
 
सोना जीतने वाले विश्वजीत चौहान का हरफली गांव के लोगों ने  स्वगत किया। छोटा से इस गांव का नाम अंडर-17 में बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंदर विश्वजित ने देशभर में ऊंचा कर दिया है . यूनाइटेड नेशनल गेम गोवा में आयोजित किया गया था जिसमें विश्वजीत चौहान ने गोल्ड मेडल जीता है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद विश्वजीत चौहान का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया ।
 
विश्वजीत चौहान का कहना है कि उसका अगला टारगेट इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल कर भारत देश का नाम ऊंचा करने का है।  वहीं खिलाड़ी के पिता जवाहर का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है और वह आशा भी करते हैं कि भविष्य में भी उनका बेटा देश प्रदेश का नाम यूं ही रोशन करता रहे।

You cannot copy content of this page