Font Size
: होमगार्ड सेंटर कमांडर पर लगाया पैसे लेकर होमगार्ड भर्ती करने का आरोप
यूनुस अलवी
मेवात : ऑल इंडिया सोशल क्राइम एवं एंटीक्रप्शन संस्था की ओर से सोमवार को नूंह के गांधी पार्क में होमगार्डों को न्याय दिलाने के लिए धरना शुरू किया गया। धरने में उनके साथ नौकरी से हटाए गए होमगार्ड भी रहे। धरना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल दयाराम, संस्था के अध्यक्ष जफरूद्दीन गूमल, मेघ श्याम शर्मा, फकरूद्दीन, इकबाल खान, सलीम, इमामुद्दीन, इसब खान, ऐडवोकेट संजय वर्मा, होमगार्ड रोहित कुमार, संजय, अनिल, ललित गर्ग, नरेंद्र, हुकम सिंह भाी धरने पर बेठे।
संस्था के अध्यक्ष जफरूदीन ने आरोप लगाया कि नूंह में तैनात होमगार्ड सेंटर कमांडर होमगार्डों से नौकरी देने के नाम पर, तबादले के नाम पर, आइ कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर पैसे मांगता हैं। पैसा ना देने पर झूठे मामलों में फंसाने और फिर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देता है। उन्होने कहा कि उनकी संस्था मांग करती है कि उक्त मामले की उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पारदर्शिता का दावा करने वाली भाजपा सरकार कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से बदनाम हो रही है। जबकि ऐसे कर्मचारी लगातार नूंह में ही तैनात हैं। ऐसे कर्मचारियों पर ना तो जिला प्रशासन लगाम लगा पा रहा है और ना ही सरकार। उन्होंने आरोप लगाया कि सेंटर कमांडर द्वारा नए व पुराने होमगार्ड लगाने के भी रेट तय किए हुए हैं। उन्हीं के हिसाब से रुपयों का खेल चलता है। उन्होंने कहा कि संस्था आखिरी दम तक शोषित हुए कर्मचारियों के साथ खड़ी हैं। जब तक होमगार्डों को न्याय नहीं मिलता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।