Font Size
चंडीगढ़, 12 जून- हरियाणा पुलिस ने अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैै। पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे गिरफ्तार आरोपी राकेश मोखरिया को वर्ष 2017 के बलबीर हत्याकांड मामले में रोहतक पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड घोषित किया गया था।
इस संबंध में आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक 30 बोर का देसी पिस्तौल भी बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदशक श्री बलजीत सिंह संधू द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देशों की अनुपालना करते हुए रोहतक पुलिस द्वारा अति वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान रोहतक पुलिस द्वारा यह दूसरा मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक पुलिस को एक सूचना मिली कि 2017 में हुए बलबीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी व रोहतक पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी राकेश मोखरिया अवैध हथियार सहित झज्जर रोड के बाहरी बाईपास पर पुल के नजदीक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के ईरादे से घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा की देखरेख में एक पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए पुल के पास पहुंची और जिला रोहतक गांव मोखरा निवासी आरोपी राकेश मोखरिया को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन, शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा जहां से एक रिमांड मांगा जायेगा और रिमांड के दौरान यह पता किया जाएगा कि आरोपी द्वारा फरारी के दौरान किन-किन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है।