सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर 29 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किये हैं . हाल ही में कुछ तहसीलदारों को डी आर ओ के रूप में पदोन्नति दी गयी थी.
इस आदेश के अनुसार प्रदीप देशवाल को पटौदी से पलवल, दर्पण कम्बोज को बपौली से ईन्द्री, नियुक्ति की प्रीतक्षा कर रहे विकास सिंह को बडख़ल, नेहा सहारण को बडख़ल से फरीदाबाद, सुशील शर्मा को फरीदाबाद से बल्लभगढ़, नवजीत कौर बराड़ को फतेहाबाद से असन्ध, दिनेश ढि़ल्लों को रायपुररानी से शाहबाद, तरूण सहोता को शाहबाद से बिलासपुर, रौशन लाल को बिलासपुर से कालका, कुलदीप सिंह को कालका से पानीपत, जयभगवान को पानीपत से सोनीपत, जितेन्द्र शर्मा को सोनीपत से गुरुग्राम, कनब लाकड़ा को भवानीखेड़ी से अम्बाला शहर,टीका राम को अम्बाला शहर से थानेसर, अनिल कुमार को फिरोजपुर झिरका से नूंह, सुखबीर सिंह को हांसी से महेन्द्रगढ़, सुदेश कुमार मेहरा को पुण्डरी से बेरी, कंवल सिंह यादव को पुन्हाना से चरखी दादरी, नवनीत को चरखी दादरी से रादौर, अशोक कुमार को रादौर से नारनौंद, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे बंसी लाल को समालखा, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रकाश चंद को हांसी, नवदीप सिंह को टोहाना से अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय, जोगिन्द्र शर्मा को राज्य विजिलेंस ब्यूरो से मानेसर, रविन्द्र सिंह को कैथल से पटौदी, पुन्यदीप शर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय से रायपुर रानी, नरेन्द्र सिंह दलाल को झज्जर से बहादुरगढ़, मुख्यत्यार ङ्क्षसह को बहादुरगढ़ से झज्जर और छोटू राम कालांवाली से कैथल लगाया गया है।