15 जिले में अतिरिक्त 15 वन स्टॉप सेंटर स्थापित होंगे : सीएम मनोहर लाल ने दी स्वीकृति

Font Size

चण्डीगढ़, 31 मई :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के शेष 15 जिलों में अतिरिक्त 15 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। वर्तमान में सात जिलों नामत: करनाल, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रेवाड़ी और नारनौल में सात ओएससी संचालित हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों का उद्देश्य हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श, कानूनी सहायता एवं परामर्श और पांच दिनों के लिए अस्थायी प्रवास जैसी एकीकृत सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि 15 जिले जहां ओएससी स्थापित किए जाएंगे उनमें अंबाला, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि ओएससी योजना का विस्तार राज्य के शेष जिलों में किया गया है इसके लिए ओएससी योजना की एक-एक प्रति सभी उपायुक्तों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को उनकी जानकारी के लिए भेजी जाएगी ताकि योजना के नाम पर बैंक खाता खोलने के लिए कार्रवाई शुरू की जा सके जिन्हें संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा संचालित किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि ओएससी स्थापित करने के लिए सिविल अस्पताल के परिसर में स्थल का अस्थायी प्रावधान किया जाएगा या सिविल अस्पताल से दो किलोमीटर की परिधि के भीतर किसी अन्य मौजूदा कार्यालय भवन में स्थल की पहचान की जाएगी। वन स्टॉप सेंटर निर्र्भया फंड के तहत एक शत-प्रतिशत केंद्रीय प्रायोजित योजना है।

You cannot copy content of this page