चंडीगढ़, 12 मई- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि नीदरलैंड के प्रधानमंत्री आगामी 23 व 24 मई को हरियाणा का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नीदरलैंड के भारत में राजदूत ने चण्डीगढ़ में उनसे मुलाकात की है। नीदरलैंड में फूलों की सबसे बड़ी मंडी द रॉयल फ्लावर के साथ मिलकर हम गुरूग्राम में फूलों की मंडी विकसित करेंगे।
इसके साथ ही पैरी अर्बन प्रैक्टिस में भी नीदरलैंड का सहयोग लिया जाएगा। वहीं नीदरलैंड की मदद से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के साथ वल्र्ड बैंक की वित्तीय सहायता से प्रोजेक्ट आरंभ होगा, वहीं वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चौधरी चरण सिंह कृषि विवि, हिसार के साथ 20 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर भी काम आरंभ होगा।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड ने अन्न भंडारण के लिए अर्जेंटिना के सहयोग से साइलेज निर्माण में आगे बढऩे की बात कही। अर्जेंटिना में अच्छी क्वालिटी व क्षमता के स्टोरेज साइलेज बनाए जाते है। हाल की विदेश यात्रा के दौरान अर्जेंटिना ने साइलेज निर्माण में सहयोग देने का करार किया है।