Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : भारत सरकार के नये कार्यक्रम ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एंव कौशल विकास दिवस का आयोजन पुन्हाना उपमंडल के कस्बा पिनंगवा धर्मशाला मे हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से किया गया। जिसमे पुन्हाना खण्ड के विभिन्न गावों की स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं ने समारोह मे भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये जिला पार्षद जान मोहम्म्द और पिनंगवा के सरंपच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू ने संयुक्त रूप से किया।
आजीविका मिशन के जिला अधिकारी मोहम्मद महमूद ने हरियाणा राज्य गा्रमीण आजीविका मिशन की गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए बतया कि पुन्हाना खण्ड मे पिछले 1 वर्ष से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे 146 स्वयं सहायता समूह को व 10 ग्राम संगठनों का गठन किया गया है। अब तक 44 स्वयं सहायता समूहों को बैंक से लोन के रूप मे 67 लाख की लोन राशि उपलब्ध कराई गई है और 60 समूहों रिवोलविंग फण्ड के रूप मे प्रति समूह 10000/- रूप्ये की राशि उपलब्ध कराई गई हैं। महमूद ने बताया कि स्वयं का रोजगार अथवा नौकरी दिलाने मे सहायता उपलब्ध प्रदान करना हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण उद्यमिता महिला किसान सशक्तिकरण योजना और आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत गरीब परिवारों को आजीविका उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर कौशल पंजी केन्द्र का उप-मण्डल अधिकारी नागरिक पुन्हाना के कार्यालय मे कार्यरत अख्तर हुसैन ने उदघाटन किया।
इस अवसर पर सात नये स्वयं सहयाता समूहों को रिवोलविंग फण्ड के रूप 10000/- रू0 प्रति समूह स्वीकृति पत्र दिया गया। समूह से जुडी श्रीमति कमलेश, बबीता व समीना द्वारा अपना अनुभव समूह से जुडकर स्वयं मे जो आत्मर्निभरता उन्हें मिली उस अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर विशिष्ट कार्यो के लिए शहनाज ख्वाजलीकला समीना पिंनगवा, मतीना-जहटाना, हसीना-औथा, कमलेश-पिनंगवा को प्रशंसा पत्र दिए गए। जिला पार्षद जानू ने इतनी बडी तादाद मे इक्कठा होने पर महिलाओं की प्रशंसा की और कहा कि जहां मेवात मे महिआऐ घरों से बाहर नहीं निकलती व न ही गरीब परिवारों व आम आदमी को लोन उपलब्ध होता है। ऐसे मे मिशन का बडा कारनामा है कि उन्होंने इन दोनो ही कार्याे मे सफलता हासिल की है।
इस अवसर पर गोविंद राम प्रजाप्रति एस.बी.एम. डी.पी.एम., सुभाष, नासिर हुसैन बी.सी.सी. एन.आर.एल.एम., व पुन्हाना खण्ड के विभिन्न गांवों के मोजिज लोग भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।