Font Size
बेंगलूरु : कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस टीम बेहद सक्रीय है। चुनाव में धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं. मिडिया की खबरों के अनुसार स्थानीय पुलिस व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को 123 करोड़ रु से अधिक राशि जब्त करने का दावा किया है.
बताया जाता है कि इस कार्रवाई में 67.17 करोड़ कैश, 43 करोड़ रु के सोने के जेवरात और 23.36 करोड़ की शराब बरामद की है। कई विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक राज्य में 152 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।