-केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत पर लगाया क्षेत्र के लोगों से दगाबाजी करने का आरोप
-आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा , नाम बदलने से शहरों की दशा नहीं बदलती
-55 हजार भर्तिया हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण कोर्ट में लटकी पड़ी
– दिल्ली के विकास मॉडल पर हरियाणा में विधान सभा व लोक सभा का लड़ेंगे चुनाव
– एक साल से राव इन्द्रजीत ने मुझे मिलने का मौका ही नहीं दिया : महेश यादव
– केन्द्रीय मंत्री इन्द्रजीत द्वारा गठित इंसाफ मंच हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष थे महेश यादव
गुरुग्राम। एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में इंसाफ मंच हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश यादव चकरपुर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने यहां आयोजित कार्यक्रम में महेश यादव को पार्टी में शामिल करवाया तथा उन्हें व उनके समर्थकों को यथा सम्मान देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी लोकसभा व विधानसभा सीटों पर दिल्ली के विकास मॉडल को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि ‘महेश यादव ने निश्छल आस्था के साथ 20-25 सालों तक राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया, राव इंद्रजीत जब हर बार अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से दगाबाजी करते रहे तो जमीर वाले लोगों को उनका साथ छोड़ना ही पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत को यह समझने की जरूरत है कि अब राजाशाही नहीं लोकतंत्र ही चलेगा। जयहिंद ने कहा कि भाजपा में कुर्सी के लिए छपटमारी मची हुई है। राव इंद्रजीत सीएम बनना चाहते थे, भाजपा के साथ उनकी क्या डीलिंग हुई वह जाने लेकिन इसका खामियाजा जनता क्यों भुगते। उन्होंने कहा कि शहरों के नाम बदलने से शहरों की दशा नहीं बदलती पिछले चार सालों में भाजपा की उपलब्धि के नाम पर चार काम भी नहीं हैं। 55 हजार भर्तिया गलत नीतियों के कारण कोर्ट में लटकी पड़ी हैं। स्मार्ट सिटी का जिक्र पिछले चार साल से चल तो रहा है लेकिन बदलाव के नाम पर जमीनी काम कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात की कुछ तस्वीरों को फोटोशॉप की तकनीकी से बदलकर सिंगापुर दिखा दिया जिससे लोग बहकावे में आ गए वास्तव में गुजरात में विनाशक मॉडल की जानकारी पूरे देश को है। एक सवाल के जवाब में जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री रोड शो करके अपने चुनाव लड़ने के लिए सीट ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने इनेलो- बसपा को भाजपा की टीम बी बताते हुए आरोप लगाया कि अभय चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसाने की धमकी देकर भाजपा सब कुछ करवा रही है। यही हालात कांग्रेस के हैं। हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस, तंवर कांग्रेस, रणदीप सिंह कांग्रेस व किरण चौधरी कांग्रेस अलग- अलग काम कर रही हैं। प्रदेश के राजनीतिक हालातों से दुखी होकर जनता ने मन बना लिया है कि अब आम आदमी को ही सत्ता सौंपनी है। इसलिए हम संगठन को अगले 15 दिनों में और मजबूत कर देंगे। दिल्ली के महरौली से आप के एमएलए नरेश यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली- पानी की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ रहा। केंद्र के तमाम विरोधों के बावजूद दिल्ली सरकार ने पूरे देश में मॉडल स्थापित किया है।
इससे पहले महेश यादव ने आरोप लगाया कि ’पिछले दो कार्यकाल में तो सब यह मानते रहे कि राव इंद्रजीत की तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पटरी नहीं बैठ रही। 2014 में भाजपा ज्वाइन करके चुनाव जीतने के बाद भी राव इंद्रजीत ने लोगों से किए अपने वायदे नहीं निभाए तो मेरा मन कचौटने लगा। आखिरकार मैने लोगों की बात केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के सामने उठाने का फैसला लिया लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने मुलाकात का ही समय नहीं दिया।‘
इस अवसर पर उनके साथ सचिन गौड़, सुधीर यादव, मदन लाल, सूर्यदेव यादव नखरौला, मनजीत जेलदार, जेएस कादियान, अशोक वर्मा, मंजू सांकला, विजय भारद्वाज, सविता चावला, मुकेश यादव, नरेश दहिया, शेखर यादव, रोशनलाल सरपंच, नरेश कुमार, आरपी कौशिक, कृष्ण नंबरदार कन्हैई, डीपी यादव, रामनिवास नाथूपुर, यतेंद्र नागर, तेजपाल, रणबीर व इमरत चकरपुर, अमित मैंबर, योगेश शर्मा, लक्षमण सेन, मुकेश वजीराबाद, सतीश पहलवान, वेदप्रकाश झाड़सा, सुनील वजीराबाद, हंसराज बोहरा व सुनील सहित काफी लोग मौजूद रहे।
हजारों समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
महेश यादव चकरपुर के हजारों समर्थकों ने आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का सेक्टर 15 में झाड़सा रोड पर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने नवीन जयहिंद को फूल मालाओं से लाद दिया तथा आसपास गांवों से आए समर्थकों ने सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। नवीन जयहिंद समारोह में मौजूद लोगों से रूबरू हुऐ तथा सभी से परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जो सम्मान उन्हें दिया गया है उसकी लाज वह हमेशा रखेंगे और लोगों के प्यार का कर्ज उतारने के लिए हमेशा तैयार खड़े मिलेंगे।