गुरूग्राम, 29 अप्रैल। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने आज राहगिरी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम में तैनात बाऊंसरों को जैकेट प्रदान की गई तथा उपस्थित राहगिरों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। निगमायुक्त ने कार्यक्रम में स्वयं योगा का प्रदर्शन करके नागरिकों को स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मेयर श्रीमती मधु आजाद तथा निगमायुक्त यशपाल यादव ने उपस्थित राहगिरों को बताया कि सरकार द्वारा 18 अप्रैल से 5 मई तक ‘शहरी स्वराज स्वच्छ अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम द्वारा 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई हैं तथा 28 और 29 अप्रैल के लिए दो दिवसीय सघन सफाई अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में 35 टीमों का गठन करके 500 अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। इस सघन सफाई अभियान के तहत पूरे शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर कचरा एवं मलबा डालने वालों, कचरा जलाने वालों, सीवरेज वेस्ट नालों, सीवरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डालने वालों, पानी की बर्बादी करने वालों तथा सडक़ों-फुटपाथों, बिजली के खम्बों तथा ईमारतों पर अवैध रूप से विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ना केवल उन्हें रोका गया है, बल्कि उनके चालान भी किए गए हैं।
राहगिरी में उपस्थित नागरिकों से अनुरोध किया गया कि यह शहर हम सभी का है और इसे स्वच्छ एवं बेहतर बनाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। इसके लिए अपने घर के साथ-साथ आसपास की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें तथा कचरे को केवल डस्टबिन या कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों, सडक़ों के किनारों, खाली प्लॉटों में कचरा या मलबा डालता है, तो उसे रोकें। स्वच्छता के इस मिशन में सामाजिक भागीदारी का होना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति कचरा जलाता है, तो उसे ऐसा ना करनें दें क्योंकि कचरा जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा इससे सांस और आंखों संबंधी बीमारियां होती हैं। कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-2 विवेक कालिया, कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव एवं राजेन्द्र यादव तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।