हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कवंरपाल ने किया मनोनीत
विधानसभा की सार्वजनिक लेखा कमेटी का चेयरमैन विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता को बनाया गया
सार्वजनिक उपक्रम कमेटी के चेयरमैन पद पर विधायक मूल चन्द शर्मा मनोनीत
चंडीगढ़, 25 अप्रैल : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कवंरपाल ने वर्ष 2018-19 के लिए 10 कमेटियों का गठन किया है।
वर्ष 2018-19 के लिए हरियाणा विधानसभा की सार्वजनिक लेखा कमेटी का चेयरमैन विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक परमिन्द्र सिंह ढुल, जयतीर्थ, प्रो० दिनेश कौशिक, बख्शीश सिंह विर्क, हरविंद्र कल्याण, डॉ. पवन सैनी, रणधीर सिंह कापड़ीवास और नगेंद्र भड़ाना शामिल हैं। शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबजेक्ट कमेटी का चेयरमैन विधायक उमेश अग्रवाल को बनाया गया है.
याचिका कमेटी का चेयरमैन विधायक घनश्याम दास को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक जय प्रकाश, गीता भुक्कल, जाकिर हुसैन, शकुंतला खटक, अनूप धानक और रणबीर गंगवा शामिल हैं।
हरियाणा विधानसभा की स्बॉर्डिनेट लेजिस्लेशन कमेटी की चेयरमैन विधायक संतोष चौहान सारवान को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक आनन्द सिंह दांगी, रोहिता रेवड़ी, नसीम अहमद, जयवीर सिंह, सुभाष सुधा, केहर सिंह और हरियाणा के महाधिवक्ता शामिल हैं।
जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) की सब्जेक्ट कमेटी का चेयरमैन विधायक सुभाष बराला को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक उदय भान, जाकिर हुसैन, डॉ. हरिचंद मिड्ढïा, कुलवंत राम बाजीगर, श्री बलवान सिंह दौलतपुरिया, ललित नागर, रविंद्र कुमार और श्याम सिंह राणा शामिल हैं।
गवर्नमैंट एश्योरेंस कमेटी का चेयरमैन विधायक जसविन्द्र सिंह संधु को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक गीता भुक्कल, रणबीर सिंह गंगवा, शकुन्तला खटक, सुखविंद्र, तेजपाल तंवर, मखन लाल सिंगला, बेद नारंग और अनूप धानक शामिल हैं।
स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं की कमेटी का चेयरमैन विधायक असीम गोयल को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक श्रीकृष्ण, जगबीर सिंह मलिक, घनश्याम सर्राफ, नरेश कौशिक, महिपाल ढांडा, उमेश अग्रवाल, प्रो० रविंद्र बलियाला और ओम प्रकाश बरवा शामिल हैं।
हरियाणा विभानसभा की हाउस कमेटी की एक्स-ऑफिसियो चेयरमैन विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक नसीम अहमद, श्याम सिंह, बिमला चौधरी और रविंद्र कुमार शामिल हैं।
शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबजेक्ट कमेटी का चेयरमैन विधायक उमेश अग्रवाल को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक कर्ण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा, डॉ. अभय सिंह यादव, भगवानदास कबीरपंथी, ओम प्रकाश यादव, सुभाष सुधा, रामचंद कम्बोज और जसबीर देशवाल शामिल हैं।
अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण कमेटी का चेयरमैन विधायक बलवंत सिंह को बनाया गया है
जबकि सदस्यों में विधायक किरण चौधरी, पिरथी सिंह, बिमला चौधरी, कुलवंत राम बाजीगर, बिशम्बर सिंह बाल्मीकि, राजदीप सिंह फौगाट, बलकौर सिंह कालांवाली और रहीश खान शामिल हैं।
वर्ष 2018-19 के लिए अनुमान कमेटी की चेयरमैन विधायक प्रेमलता को बनाया गया है जबकि सदस्यों में विधायक उदयभान, भगवानदास कबीरपंथी, लतिका शर्मा, नरेश कौशिक, रणधीर सिंह कापड़ीवास, ओम प्रकाश यादव, नैना सिंह चौटाला और ललित नागर शामिल हैं।
इसीप्रकार, सार्वजनिक उपक्रम कमेटी का चेयरमैन विधायक मूल चन्द शर्मा को बनाया गया है जबकि सदस्यों मेें विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान, श्री अभय सिंह चौटाला, श्री बिक्रम सिंह यादव, डॉ. कमल गुप्ता, श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री रामचन्द कम्बोज, श्री राजदीप सिंह फौगाट और श्री टेक चंद शर्मा शामिल हैं।