जन आक्रौश रैली में मेवात, गुरुगराम ओर रेवाड़ी से 15 हज़ार कार्यकर्ता जायेगे
यूनुस अलवी
नूंह : कांग्रेस के वरिष्ट नेता एंव पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि देश के अंदर अघोषित एमेंरजैंसी लगी हुई है। चुनाव आयोग, अदालतें, सीबीआई सभी दवाब में हैं, भाजपा के विधायकों पर दर्ज ब्लात्कार के मामले में वे खुले आम घूम रहे हैं जबकी विपक्षियों को मामूली बात पर ही अरेस्ट किया जा रहा है। यही तो अघोषित एमेंजैंसी है। उपरोक्त विचार उन्होने बुधवार को नूंह स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुऐ व्यक्त किये। वह 29 अप्रैल को दिल्ली की रामलीला मैदान में होने वाली जन आक्रौश रैली की तैयारियों को जायजा लेने मेवात पहुंचे थे।
पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा का नारा बेटी पढाओ-बेठी बचाओ नही ंरहा बल्कि भाजपा नेताओ से बेटी छुपाओ नारा बन गया है। देश में पहली बार ब्लात्कारियों के समर्थन में भाजपा के नेता रैली और प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने जन आक्रौश रैली के दवाब में ब्लात्कार के मामले में बदलाव किया है।
उन्होने कहा आज देश के पडौसियों से रिश्ते आऐ दिन खराब हो रहे हैं। इंगलैंड में नरेंद्र मोदी विदेश निति के तहत नहीं गऐ बल्कि वह नीरव मोदी, ललित मोदी आदि से लंदन में मुलाकात करने गऐ थे अगर प्रधानमंत्री देश की विदेश निति को साथ लेकर जाते तो वह देश से अरबों रूपये लेकर भागे नीरव, ललित आदि को देश लाने के लिए वहां की सरकार से बात करते।
इस मौके पर सहाब खां पटवारी, प्रदेश युवा सचिव सनाउल्लाह खान, पूर्व चैयरमेन शकूर सहित काफी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से रैली में वाहन ले जाने के बारे में लिखवाया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव साहब खान पटवारी, युवा प्रदेश सचिव सनाउल्लाह खान, यहूदा खान, अमन अहमद, शकूर चेयरमैन, रहिस पल्ला ओर मुबारिक मालिक सहित काफी युवा मौजूद थे।