नई दिल्ली। दलित समाज के हिंसक आंदोलन का असर मंगलवार को भी देखने को मिला रहा है । हिंसा के कारण कई शहरों में आज भी कर्फ्यू लगा रहा । सोमवार को विभिन्न जगहों पर हिंसक प्रदर्शन में 14 लोगों मौत हो गई और हजारों करोड़ की संपत्ति नष्ट हो गई। सर्वाधिक असर मध्य प्रदेश में दिखा जहाँ भिंड में दो पुलिसवालों सहित 6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया ।
खबर है कि 31 लोगों के खिलाफ हिंसा फैलाने कामामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 1000 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
भिंड, ग्वालियर और मुरैना के कई इलाकों में आज भी कर्फ्यू लागू है।
मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सागर और बालाघाट जिलों में इंटरनेट बंद रखा गया है।
मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी इस आन्दोलन का व्यपक असर देखने को मिल रहा है । राज्य के मेरठ और गाजियाबाद के स्कूलों को बंद रखा गया है।
मेरठ में दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक है।
इलाहाबाद पुलिस ने सोमवार को हुए प्रदर्शन में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।