Font Size
गुरुग्राम, 31 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में टिपणी नही करना चाहते परंतु श्री केजरीवाल अलग-अलग जगह अलग-अलग बयानबाजी करते हैं। पंजाब जाते है तो कहते है कि पंजाब जाकर कहते हैं कि एसवाईएल पर केवल पंजाब का हक है और हरियाणा में आकर कहते हैं कि एस वाई एल पर पंजाब व हरियाणा दोनों का हक है। दिल्ली की विधानसभा में कहते है कि दिल्ली के पास पानी की कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री आज यहां जिला लोक परिवाद समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 719 क्यूसिक लीटर पानी की आवश्यकता है जबकि हम 1000 क्यूसेक लीटर पानी दे रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम और अन्य शहरों में पानी की जरूरत रहेगी और यह आवश्यकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास पानी का अपना स्त्रोत नही है इसलिए दिल्ली को पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों, जिनके पास अपना पानी का स्त्रोत है, को कहना चाहिए ताकि दिल्ली के पानी की पूर्ति हो सके और सभी मिलकर दिल्ली के पानी की पूर्ति करें।
दवा व उपकरण खरीद के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा संज्ञान में लाई गई अनियमित्ताओं की जांच करवाई जाएगी। जांच में जो कोई दोषी होगा उसे छोड़ा नही जाएगा।