भाजपा का धर्म केवल सत्ता छीनना है : राहुल गाँधी

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस महाधिवेशन में  समापन भाषण दे रहे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह हैं. कांग्रेस पांडवों की तरह है जो हम सच के लिए लड़ते हैं । उन्होंने भाजपा को आर एस एस की आवाज बताया जबकि कांग्रेस को देश की आवाज बताया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानी दी है। अब देश पर भ्रष्टाचारियों ने नियंत्रण कर लिया है। ये लोग कहते हैं कि हिन्दुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन जरा युवाओं से पूछिए। अगर युवाओं का साथ मिले तो नरेन्द्र मोदी को सी प्लेन में बैठना पडेगा. उनके एक तरफ नीरव मोदी और दूसरी तरफ ललित मोदी होंगे जो अमेरिका रवाना हो जायेंगे. 

उन्होंने कहा कि : 

-भाजपा का धर्म केवल सत्ता छीनने के लिए है. हम नफरत नहीं करेंगे. हमारे लोगों ने कुर्बानी दी है. हमें मारो लेकिन हम नफरत नहीं करेंगे. 

-किसान कहते हैं हमें आमदनी है. हमें आत्महत्या करनी पड़ रही है.

-रोजगार ख़त्म हो रहा है.

-देश का युवा पूछ रह है है कि रोजगार कैसे मिलेंगे ? 

-यह काम केवल एक संगठन कर सकती है 

-वह है हाथ वाला संगठन 

-लेकिन हमें इसके लिए संगठन बदलने की जरूरत है 

-लेकिन यह कैसे बदलेगा ?

-यह बदलेगा कार्यकर्ताओं को ताकत देकर 

-यह बदलेगा कार्यकर्ताओं व हमारे पार्टी नेताओं के बीच बनी दीवार को समाप्त कर

-अब पार्टी की नीतियों को बदलना होगा

-अब कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा 

-बड़े नेताओं को इज्जत मिलेगी लेकिन अब छोटे कार्यकर्ताओं को भी तवज्जो मिलेगी 

-पेराशूट से आने वालों को टिकट नहीं मिलेगा 

-हमने यह स्टेज देश के युवाओं के लिए खाली किया है 

-किसानों के लिए अब सभी जिले में फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करेंगे 

-कांग्रेस पार्टी सब की पार्टी है 

-आज व्यपक स्कैम को पूरे देश में फैलाया जा रहा है 

-दिल्ली में युवा धरना दे रहे हैं 

-क्वेश्चन पेपर बिक रहे हैं 

-शिक्षा पर हर जात व हर धर्मं का हक है 

-आई आई टी और आई आई एम् कम है 

-कांग्रेस पार्टी की सत्ता आने पर पूरे देश में उच्च शिक्षा का नेटवर्क फैलायेंगे 

-पहली बार देखा की सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता की ओर दौर रहे हैं 

-यही आर एस एस का परिणाम है 

-कांग्रेस औए आर एस एस में बड़ा फर्क है 

-वो सारे संस्थाओं को ख़त्म करना चाहते है 

-आर एस एस संसद, अदालत और सभी संस्थाओं को अपने मातहत चलाना चाहता है 

-कांग्रेस पार्टी इन्हें मजबूत करना चाहती है 

– वह मुसलमानों को कहते हैं कि वे इस देश के नहीं हैं।

-वह तमिल को कहते हैं कि आप अपनी भाषा बदलें.

-वे कहते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों कि वे जो खाते हैं हमें वह पसंद नहीं, वे महिलाओं को ठीक से कपड़े पहने को कहते हैं।
– राजनीति में हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
– कोई कितना भी ताकतवर हो वह हमें चुप नहीं करा सकता लोगों को इंसाफ दिलाने में।
– हम जनता के सेवक हैं।
-आप बैंक से 33 हजार करोड़ लेकर भाग जाएं और बीजेपी आपको बचाएगी।
-चीन हमारे देश में हर जगह है।
-आप युवाओं से पूछिए कि आप क्या करते हैं और आपको जवाब मिलेगा कुछ नहीं। एक तरफ सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और दूसरी तरफ करोड़ों युवाओं के पास रोजगार नहीं है।
-कांग्रेस देश की आवाज है और बीजेपी एक संगठन की आवाज है।

 

 

 

You cannot copy content of this page