केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तीखा हमला बोला
कहा, नेशनल हेराल्ड मामले के आरोपी को किसी पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं
सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक
नई दिल्ली। कांग्रेस महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को पांडव और भाजपा-आरएसएस को कौरव की संज्ञा देने पर बीजेपी ने सख्त आपत्ति जताई है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद नेशनल हेराल्ड मामले के आरोपी है और जमानत पर है. उन्हें किसी और पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है. केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने यह कहते हुए कटाक्ष किया कि देश में इमरजेंसी लगाने वाली पार्टी खुद को पांडव कह रही है।
श्रीमती सीतारमण ने कांग्रेस शासनकाल में हुई घटनाओं व राजनीतिक फैसले गिनवाते हुए कहा कश्मीर विवाद पैदा करने वाली पार्टी खुद को पांडव बता रही है। उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस पार्टी ने राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठा दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा न्यायाधीशों की ओर से न्याय मांगने का सवाल उठाये जाने को न्यायाधीश का मजाक उड़ाया जाना कहा है। उन्होंने दावा किया कि इस देश की रीति-रिवाजों और हिन्दु धर्म की मान्यताओं का मजाक उड़ाने में यह पार्टी पीछे नहीं रहती है।
यूपीए व एन डी ए की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार पर कई घोटाले के आरोप लगे जबकि मोदी सरकार पर कोई घोटाले का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले राहुल गांधी स्वयं आरोपों से घिरे हुए हैं। राहुल गाँधी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर है। वे जमानत पर है और वो हम पर आरोप लगा रहे है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अधिवेशन में समापन भाषण में राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी पर जम कर हमला बोला था और उन्हें सत्ता के मद में चूर होने का रोप लगाय था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पांडव है जबकि भाजपा व आर एस एस कौरव के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा था कि भाजपा का धर्म केवल सत्ता प्राप्त करना है जबकि कांग्रेस जनसेवा करती है.. आर एस एस पर संस्थाओं को कमजोर करने का भी आरोप लगाया था.