अदालत में प्रस्तुत किया माफीनामा पत्र
विक्रम मजिठिया ने मीडिया को जारी किया पत्र
नई दिल्ली। मीडिया की खबर के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के एक मामले में अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से लिखित में माफी मांगी है। बताया जाता है कि केजरीवाल ने माफीनामे में माना है कि पंजाब विधान सभा के चुनाव प्रचार के दौरान की गई रैलियों में उन्होंने कई बार मजीठिया पर ड्रग रैकेट चलाने का आरोप लगाया था। यह राजनीतिक मसला बन गया था। आप नेता ने अपने पत्र में यह स्वीकार किया ही ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। खबर है कि केजरीवाल ने माफी का पत्र अदालत में जमा कराया है। विक्रम मजीठिया ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का लिखित माफी वाला लेटर रिलीज किया है।
चर्चा है कि आम आदमी पार्टी अपने नेताओं पर चल रहे मानहानि के सभी केस समाप्त कराने की कोशिश में है। समझा जाता है उनके द्वारा लगाए आरोप का कोई सबूत नहीं मिलने से केजरीवाल इस बात से भयभीत थे कि उनके खिलाफ भी निर्णय जा सकता है।