-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से विदेओकॉनफेन्सिंग से किया उद्घाटन
-गुरूग्राम में उद्घाटन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह रहे मौजूद
– राव नरबीर सिंह ने भी श्रमिकों के साथ कैंटीन में खाया भोजन
– महंगाई के युग में गुरूग्राम में 10 रूपये में गरीबो को मिलेगा भर पेट भोजन – राव नरबीर सिंह
– राव नरबीर सिंह ने इसे नयी शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री का जताया आभार
गुरूग्राम, 17 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम सहित 4 जिलों में अंत्योदय आहार योजना के तहत सस्ते भोजन की कैंटीन का उद्घाटन किया I उन्होंने इस मौके पर कहां की इस विशेष कैंटीन में आने वाले व्यक्ति को10 रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इससे गरीबों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एक कैंटीन 10 सितंबर से सोनीपत में चल रही है जिसका बहुत अच्छा अनुभव आया है। मनोहर लाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस विशेष कैंटीन पर गरीब समाज के लोगों को ठीक कैलोरी का पौष्टिक भोजन मिलेगा। कैंटीन में आने वाले व्यक्ति को 11 50 कैलोरी का भोजन मिलेगा I मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचकूला में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा तथा कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा भी गरीबों के लिए कैंटीन चलाई जा रही है। इन 4 जिलों में यह विशेष कैंटीन श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई है I इनमें एक थाली पर लगभग 20 रुपए की लागत आएगी जिसमे से लाभपात्र से 10 रूपये लिए जाएंगे तथा बाकी के 10 रूपये राज्य सरकार वहन करेगी I
गुरुग्राम में श्रम विभाग द्वारा यह सस्ते भोजन की कैंटीन भीम नगर के रैन बसेरे में खोली गई है जहां पर आज उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह उपस्थित थे। राव नरबीर सिंह ने भी आज इस विशेष कैंटीन में श्रमिकों के साथ खाना खाया और खाने की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
वहां पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सस्ते भोजन की कैंटीन के रूप में हरियाणा में आज एक नई पहल की गई है जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई के युग में10 रूपये में इस कैंटीन में भरपेट खाना गरीबों को मिलेगा, अब गुरुग्राम जिला में किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा । राव नरबीर सिंह ने कहा कि मैंने आज इस कैंटीन में खाना खा कर देखा है और मुझे उसकी गुणवत्ता अच्छी लगी, घर जैसा खाना मुझे लगा है। एक सवाल के जवाब में राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में श्रम विभाग द्वारा इस प्रकार की सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने की दो कैंटीन खोलने की योजना है जिसमें से आज एक कैंटीन की शुरुआत आज की गई है।
दूसरी कैंटीन स्थानीय भूतेश्वर मंदिर के पास खोली जाएगी जिसका निर्माण प्रगति पर है। एक अन्य सवाल के जवाब में राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस विशेष कैंटीन में खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए वह महीने में एक बार यहां जरूर आया करेंगे। साथ ही उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस कैंटीन में खाने की गुणवत्ता पर निगरानी रखें और कहीं कोई कमी नजर आए तो श्रम विभाग के अधिकारियों तथा उन्हें अवश्य सूचित करें।
इस मौके पर श्रम विभाग के अतिरिक्त श्रम आयुक्त नरेश नरवाल ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि की इस विशेष कैंटीन के अंदर लगभग 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की ये चार कैंटीन चलाने के लिए ई टेंडर के माध्यम से दो एजेंसिओं को टेंडर दिया गया है। इनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए रूरल एनवायरनमेंट एंड वाटर एसेट्स रिप्रोडक्टिव एंड डेवलपमेंट सोसाइटी को टेंडर दिया गया है तथा हिसार और यमुना नगर में भारतीय मानव कल्याण परिषद को टेंडर दिया गया है।
आज मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार तथा यमुनानगर मैं अंत्योदय आहार योजना के तहत सस्ते भोजन की कैंटीनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ से किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी भी थे।
गुरुग्राम के भीम नगर में सस्ते भोजन की कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डीसी यादव, नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव, पूर्व पार्षद अजीत यादव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बिजेंदर जैलदार, श्रम विभाग के अतिरिक्त श्रम आयुक्त नरेश नरवाल, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक अनुराग गहलोत, उपनिदेशक रविंद्र मलिक, सहायक निदेशक दीपक मलिक, सहायक श्रम आयुक्त गरीबदास कादीयान भी उपस्थित थे।