सीएनजी पंप के मेनेजर से मारपीट, सीसीटीवी में कैद

Font Size

धर्मेन्द्र यादव 

फरीदाबाद :  सीएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ.  मामला फरीदाबाद का है जहा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ  मैनेजर के कमरे में घुसकर मारपीट की । मारपीट का ये सारा नज़ारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।  पुलिस ने आरोपियों के बयान पर मामला दर्ज कर  आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

यह घटना  सेक्टर 5 के CNG  पेट्रोल पंप की है । यहाँ कि cctv फुटेज में साफ तौर पर देखा जा  सकता हैं कि किस तरह मैनेजर के कमरे के अंदर कुछ लोग  दाखिल होते हैं और मारपीट शुरू कर देते है ।  cng  पंप के मैनेजर राजन पांडे  की माने तो कल देर रात एक सैंट्रो कर में  सवार लोग  सीएनजी भरवाने पहुचे । जहा उनकी cng भरवाने को लेकर कहासुनी हो गई । जिसपर उन्होंने पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने आकर    समझौता करा दिया । उस समय तो मामला शांत हो गया मगर कुछ ही देर बाद काफी सारे लड़के आये और मेनेजर के ऑफिस में घुस गए और मारपीट करने लगे  ।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । याकूब खान , जांच अधिकारी थाना सेक्टर 7 के मुताबिक वो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं ।

You cannot copy content of this page