चार फर्जी डॉक्टर पिला रहे थे होमियोपैथिक दवाई

Font Size

 

चिकनगुनिया का ईलाज करने का दावा

पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद :  बुखारपुर गाँव में चार फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डेंगू और चिकनगुनिया की बिमारी की  होमियोपैथि दवाई पिलाने के  नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा। दस दस रुपये की काट रहे थे पर्ची, लगभग 4 हजार रुपये की काट चुके थे पर्ची । पुलिस ने सूचना के आधार पर किया चारो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार। चारों यू पी के है रहने वाले और आठवीं पास है फर्जी डॉक्टर। फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर  पुलिस जांच में जुटी है।
तेजी से फैल रहे चिकनगुनिया और डेंगू बिमारी का लाभ उठाने के लिए अब झोला छाप डाक्टरों के अलावा एनजीओं के नाम पर कुछ लोग होम्योपैथिक दवा के नाम पर कैम्प लगाकर लूट कर रहे है। दस-दस रूपए का कार्ड बनाकर दवा फ्री में देने के नाम पर ये लोग बुखारपुर में कैम्प लगाकर फर्जीवाडा कर रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सीएमओं और डाक्टरो के पैनल की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधडी व होम्योपैथिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संस्था का मालिक व इसका मास्टर माइंड अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

ये चारों नान मैट्रिक है और इन्हे दवा का कोई ज्ञान नहीं है। लेकिन एक उत्तरप्रदेश की एक संस्था के बेनर तले ये लोग गांवों में कैम्प लगाकर लोगों के दस-दस रूपए में पहले कार्ड बनाते और फिर कैम्प लगाकर चिकनगुनिया व डेंगू जैसी घातक बिमारी की दवा के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगते थे। इससे पहले ये गांव दयालपुर में भी इसी तरह का कैम्प लगा चुके है। अब तक तीन सौ लोगों से चार हजार रूपए वसूल किए है। पकडे गए फर्जी डाक्टर का कहना है कि वे संस्था के लिए काम करते है और इस संस्था का मालिक संजय सिंह है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है। यहां उन्होने केवल दो कैम्प लगाए है, जबकि उत्तर प्रदेश में इस तरह के अनेक कैम्प लगा चुके है। उन्होने न तो कोई कोर्स किया है और न ही अधिक पढ़े-लिखे है।

पुलिस का कहना है कि उन्हे सूचना मिली थी कि गांव बुखारपुर में फर्जी डाक्टर कैम्प लगाकर होम्योपैथिक दवा पिला रहे है और लोगों से कार्ड बनाने के नाम पर दस-दस रूपए वसूल रहे है। सीएमओं से बात करके डाक्टरों का पैनल बनाया गया तो पता चला कि उनके पास दवा देने के लिए कोई डिग्री व प्रमाण पत्र नहीं है। जिस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शरू कर दी है। इनका मास्टर माइंड संजय सिंह है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

You cannot copy content of this page