Font Size
एसपी नाजनीन भसीन सीधे तौर पर देखेंगी महिला थाने का कामकाज
स्कूलों में रखी जाएगी शिकायत पेटियां
यूनुस अलवी
मेवात : लड़कियों के स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे,एसपी नाजनीन भसीन सीधे तौर पर देखेंगी महिला थाने का कामकाज। स्कूलों में रखी जाएगी शिकायत पेटियां। बस में भी महिलाओं लड़कियों की पुलिस करेगी सुरक्षा। 1091 महिला हेल्प लाइन का बढाया जायेगा दायरा। साईंन बोर्ड भी सार्वजानिक स्थानों पर लगेंगे। गेंगरेप और महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को लेकर मेवात पुलिस सतर्क हो गई है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को डीएसपी हेड क़वाटर वीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन गंभीर हो गई है। सीएम मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच नई दिल्ली में विशेष बातचीत के बाद अब नूंह जिला पुलिस भी ऑपरेशन दुर्गा पर अमल करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस विभिन्न कस्बों एवं बाजारों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों छेड़छाड़ और अन्य को घटित होने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता संकेतक लगाएगी। इसके साथ ही एसपी नूंह नाजनीन भसीन महिला पुलिस थाने में आने वाली हर शिकायत के सही और संतोषजनक निपटान के लिए सीधे दखल रखेंगी। मीडिया में पुलिस का पक्ष सही ढंग से रखवाने के लिए डीएसपी नूंह को महिला सुरक्षा मामले पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। डीएसपी नूंह ने बताया कि इस मामले में नूंह जिला पुलिस ने कुछ नए और अहम निर्णय लिए हैं। इनमें महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 को मजबूत करने, सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने, जघन्य अपराध घटित होने पर जल्द पुलिस की वारदात स्थल पर जल्द पहुंच सुनिशि्चत करने, महिलाओं एवं नाबालिग बालिकों के विरुद्ध अपराधों का एक रजिस्टर में नियमित पंजीकरण एक एनजीओ अधिकारी से कराने, शिक्षण संस्थाओं में ऐसी वारदातों को रोकने के लिए शिकायत पेटियां रखने तथा इनकी शिकायतों पर साप्ताहिक आधार पर निपटान एसपी नूंह की मौजूद में किया जाना प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि नूंह पुलिस जिले में रोडवेज बसों और निजी वाहनों में महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए सादा वर्दी में महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती कर रही है। स्कूल कालेजों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के अलावा सादा वर्दी में जवानों को ड़यूटी भी लगाई जाएगी। इस संबंध में जिले के सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी प्रभारियों को अहम आदेश दिए गए हैं। वहीं डीजीपी बीएस संधू की ओर से जारी एसओपी को भी तुरंत प्रभाव से नूंह जिला पुलिस ने लागू कर दिया है। इसके साथ ही नूंह पुलिस ने शिक्षण संस्थानों में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कोर्स भी संचालित करने का निर्णय लिया है। बस अड्डों एवं बाजारों में स्कूटी और पीसीआर के माध्यम से रात और दिन में गश्त बढ़ाई गई है।