Font Size
: मेवात यूनिवर्सिटी के लिए 21 को शिकरावा में प्रदर्शन
: ऑल इंडिया मेव सभा करेगी महापंचायत का आयोजन
: मरहूम चौधरी रहीम खान ने सबसे पहले मेवात यूनिवर्सिटी की मांग रखी थी : ऐडवोकेट जावेद अहमद
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात में यूनिवर्सिटी की मांग का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकडता जा रहा है। आगामी 28 जनवरी को बडकली चौक पर इस बारे में एक महापंचायत वहीं पुन्हाना के शिकरावा गांव में 21 जनवरी को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन होगा। महापंचायत का आयोजन ऑल इंडिया मेव सभा कर रही है जबकि शिकरावा गांव में हमारा अधिकार मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया जाऐगा। प्रदर्शन के बाद में तहसीलदार की मार्फत सीएम और प्रधान मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाऐगा। बडकली महापंचायत की तैयारी को लेकर ऑल इंडिया मेव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व सांसद मरहूम रहीम खां के पौत्र ऐडवोकेट जावेद खान ने सभा और अन्य संस्थाओं, युवा टीम के साथ बेठक कर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर ऑल इंडिया मेव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐडवोकेट जावेद अहमद ने बताया कि मेवात में यूनिवर्सिटी, रेल, मेवात कैनाल और मेवाती समाज को एसटी का दर्जा देने के लिए उनकी तंजीम आगामी 28 जनवरी को बडकली चौक पर महापंचायत करने जा रही है। जिसमें मेवात के सभी सामाजिक तंजीमों के अलावा राजनेतिक और खाप-पाल के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
ऑल इण्डिया मेव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐडवोकेट जावेद खान ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कहा कि आज से 40 साल पहले उनके दादा मरहूम चौधरी रहीम खान सांसद ने ऑल इण्डिया मेव सभा की स्थापना की थी ताकि सम्पूर्ण भारत में फैले हुए तीन करोड़ से अधिक मेव समाज के लोगों को इकटठा कर सभा का एक मंच मुहईया करवाया था। तब से लेकर आज तक ऑल इण्डिया मेव सभा विभिन्न मुददों को लेकर मेव जाति एवं मेवात की 36 बिरादरी के लोगों के लिए संघर्ष करती आ रही है।
वहीं करीब 30 साल पहले मरहूम चौधरी रहीम खान ने सबसे पहले मेवात यूनिवर्सिटी की मांग रखी थी। अगर वो आज हयात होते तो मेवात को कब की यूनिवर्सिटी मिल चुकी होती। उन्होने बताया कि सभा ने मेवात के लिए यूनिवर्सिटी, रेलवे लाईन, मेवात केनाल, मेवात जाति को अनूसूचित जनजाति घोषित कराने के लिए तथा ड्राईविंग लाईसेन्स आदि मुददों को लेकर आगामी 28 जनवरी को बडकली चौक पर एक निर्णायक पंचायत करने का फैसला लिया है।
इस मौके पर गफफार काटपुरी, महासचिव अनवर अहमद खां बुसावल, पूर्व महासचिव असमत खान, वरिष्ठ समाजसेवी फजरूदीन बेसर, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सादिक खान मेव, साकिर सालाहेडी, मोलाना साबिर कासमी, जावेद सालाहेडी, साहिद पतेरिया, मुबारिक नोटकी, आरिफ गौरवाल, मुमताज एडवोकेट, युसुफ एडवोकेट, अबरार सादीपुर, बुरहान सलम्बा, अल्ताफ डीके, शौकत ख्वाजलिका, नसीर रहपुआ, शकील, नसीम रीटठ, जैद अहमद, बिलाल, आकिब, सलमान, ईआर शकील, रियाज आलम, लुकमान, हामिद उमरा, हारून एडवोकेट, सलीम उमरी, वसीम मेवाती, नियाज मो०, शेर मोहम्मद, मौसम अली, आबिद, मजीद, इल्यास, मुबीन, उमरदीन, तैययब, नसीम एडवोकेट, शमीम, तसलीम आरिफ, अरसद एडवोकेट, आस मो० जिला पार्षद, इकबाल, हारून अडबर आदि मौजद रहे।