Font Size
ड्रा आफ लॉट्स से किया चयन
स्कूलों का निरीक्षण 18 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक किया जाएगा
गुरुग्राम, 17 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल सेफ्टी उपायों को चैक करने के लिए ड्रा आफ लॉट्स के माध्यम से 15 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों का निरीक्षण 18 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक किया जाएगा।
आज जिला के 217 स्कूलों में से स्कूल सेफ्टी उपायों की चैकिंग के लिए ड्रा निकाला गया, जिस दौरान लगभग 100 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। यह चैकिंग संबंधित थाना प्रभारी द्वारा प्राइवेट स्कूलों के दो प्रतिनिधियों को साथ लेकर की जाएगी। प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों के साथ उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में स्कूल सेफ्टी उपायों की चैकिंग के बारे में निर्णय लिया गया था और साथ ही यह भी फैसला हुआ था कि चैकिंग के लिए स्कूलों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इससे पहले जिला प्रशासन सभी स्कूलों को अपने यहां बच्चों की सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए समय दे चुका है और वह समय अवधि समाप्त हो चुकी है।
आज निकाले गए ड्रा के अनुसार 18 व 19 जनवरी को सालवान पब्लिक स्कूल सैक्टर-15, केडीएम पब्लिक स्कूल सोहना तथा सेलोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल , 23 से 25 जनवरी तक डीएवी स्कूल सैक्टर-48, बाल भारती स्कूल आईएमटी मानेसर तथा रेयान इंटरनेशनल स्कूल भौंडसी, 29 से 30 जनवरी तक रबिन्द्रनाथ वल्र्ड स्कूल डीएलएफ फेेज-3, जीडी गोयनका वल्र्ड स्कूल सोहना तथा डीपीएस सैक्टर-45 में सुरक्षा प्रबंधो का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार , 1 से 2 फरवरी तक अजन्ता पब्लिक स्कूल सैक्टर-31, एमएम पब्लिक स्कूल सैक्टर-4 तथा जैम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार का निरीक्षण किया जाएगा। 5 से 6 फरवरी तक सीसीए स्कूल सैक्टर-4 , लेंसर इंटरनेशनल स्कूल तथा रॉकफॉर्ड कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण होगा।