बेलसोनिका ऑटो यूनियन का सर्वसम्मति से हुआ दोबारा चुनाव, मारुति संघ ने किया स्वागत

Font Size

बेलसोनिका एम्प्लाइज यूनियन के प्रधान बने अतुल त्यागी व महासचिव जसबीर पद पर काबिज 

निवर्तमान कार्यकारिणी को ही वर्तमान नेतृत्व की जीम्मेदारी दी

पुरानी कार्यकारिणी को दुबारा चुन कर मजदूरों ने अपनी एकता का परिचय दिया : कुलदीप जांघू

बेलसोनिका ऑटो यूनियन का सर्वसम्मति से हुआ दोबारा चुनाव, मारुति संघ ने किया स्वागत 2गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर में फेस-3 के प्लॉट नम्बर-1 में स्थित बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेन्ट एम्प्लाइज यूनियन का रविवार को आम सभा मे सर्वसम्मति से चुनाव हुए। मंगलवार को मारुति सुजुकी मजदूर संघ के नेताओं ने बेलसोनिका कम्पनी के गेट पर स्वागत किया। बेलसोनिका एम्प्लाइज यूनियन के नवनिर्वाचित प्रधान अतुल व महासचिव जसबीर ने बताया कि हमारी निवर्तमान कार्यकारिणी को वर्तमान नेतृत्व की जीम्मेदारी दी है। नौरंगपुर में स्थित राधा-कृष्णा मंदिर में बैलसोनिका कंपनी की यूनियन का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पूर्ण हुआ है। इसमें सभी कर्मचारियों ने साईन करके सर्वसम्मति से पुरानी यूनियन बाडी को चुना है। प्रधान अतुल त्यागी, उप्रघान अजीत सिंह, महासचिव जसबीर, सचिव महेन्द्र कपूर, प्रचार सचिव राजेश, संगठन सचिव मुकेश, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, कानूनी सलाहकार राजपाल को फिर से सर्वसम्मति से चुना गया।

मारुति सुजुकी मजदूर संघ के नेताओं ने कहा ये हमारे लिए गर्व की बात है कि समस्त गुड़गांव औघोगिक क्षेत्र में पूरी निवर्तमान कार्यकारिणी को ही फिर से जिम्मेदारी मिली है। उसी कार्यकारिणी को चुनना मजदूरों ने अपनी एकता का परिचय दिया है। मारुति संघ के नेता कुलदीप जांघू ने बताया कि मारुति संघ की गुड़गांव प्लांट, मानेसर प्लांट, एमपीटी प्लांट, एफएमआई प्लांट की यूनियनें बेलसोनिका की यूनियन का स्वागत करने उनके गेट पर गए तथा फूलमालाएं डाल उन्हें शुभकामनाएं दी। स्वागत करने में मारुति सुजुकी संघ से मारुति मानेसर से अजमेर सिंह, दौलतराम, एमपीटी से राकेश दक्ष, मनोज कुमार, एफएमआई से राहुल सोलंकी, सज्जन सिंह सहित सभी यूनियन सदस्य मौजूद थे।

 

यह खबर भी पढ़ें :  विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में पीएम् नरेन्द्र मोदी भी होंगे शामिल: https://thepublicworld.com/archives/26837 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page