राव नरबीर के आदेश पर पी डब्ल्यू डी के इंजीनियर इन चीफ ने किया फर्रुखनगर का दौरा

Font Size

– लोक निर्माण विभाग करवाएगा फरुखनगर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य
– वर्ष 2018 में फर्रुखनगर शहर की होगी कायाकल्प


गुरुग्राम, 7 जनवरी :  बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ सहित चंडीगढ़ से विशेष रुप से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज गुरुग्राम में  नियुक्त विभागीय जिलाधिकारियों के साथ फरुखनगर का दौरा किया.  वहां लोक निर्माण विभाग से संबंधित करोड़ों  रुपए से पूरे होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी तथा अधूरे रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू करवाने का निर्णय लिया I 
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश मनोचा, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र मित्तल, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह ने फर्रुखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव को साथ लेकर पूरे फरुखनगर शहर का मुआयना किया और वहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा सकने वाले कार्यों का जायजा लिया I साथ ही इस टीम ने विभाग के फरुखनगर शहर में अधूरे पड़े कार्यों को पुनः शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है I कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर शहर का विभागीय टीम को मुआयना करवाने की जिम्मेदारी वहां के मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव को दी थी जिन के मार्गदर्शन में टीम ने पूरे शहर का भ्रमण किया I 
चेयरमैन वीरेंद्र यादव के अनुसार लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ के नेतृत्व में फरुखनगर पहुंची टीम ने आज फरुखनगर की 4 मुख्य सड़कों पर शहर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक स्ट्रीट लाइट लगवाने का फैसला किया है I इन सड़कों में झज्जर रोड तथा सुल्तानपुर रोड पर निर्माणाधीन बाईपास से लेकर डेढ़  किलोमीटर की दूरी में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी I  इसी प्रकार, फर्रुखनगर बस स्टैंड से हेली मंडी रोड पर दाबोदा मोड़ तक तथा वजीरपुर रोड पर भी एक  किलोमीटर की दूरी तक  स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगीI  उन्होंने बताया कि अधिकारियों की टीम ने फरुखनगर  बस स्टैंड से डाबोदा मोड़  तक सड़क को चार लेन का बनाने का भी निर्णय लिया है  जिसके लिए टेंडर 17 जनवरी को खोले जाएंगे और 25 जनवरी से उस पर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है I  फरुखनगर से वजीरपुर मोड़ तक की  सड़क को भी फोर लेन बनाया जाएगा I  वीरेंद्र यादव ने बताया कि फारूखनगर शहर में सड़कों के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए ड्रेन  बनाई जाएंगी तथा फरुखनगर नगर पालिका क्षेत्र में भी गलियों के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियां  बनाई जाएंगी I  उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में फर्रुखनगर शहर की कायाकल्प होगी तथा यह शहर सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा I
 
लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने दौरे के बाद में गुरुग्राम पहुंचकर विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह से इन विकास कार्यों पर चर्चा की I राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों की इस टीम से कहा कि फरुखनगर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एस्टीमेट जल्द तैयार करवाया जाए I  इसी प्रकार उन्होंने अन्य  विकास कार्यों के भी स्टीमेट जल्द तैयार करवाने के आदेश दिए हैं I राव नरबीर सिंह ने कहा कि  नगर पालिका क्षेत्र की सभी गलियां आरसीसी की बनेगी I  उन्होंने फारुख नगर वासियों का आव्हान किया है कि जिन लोगों को सीवरेज और पेयजल आपूर्ति के कनेक्शन लेने हैं वे आरसीसी  गली निर्माण से पहले अपने कनेक्शन ले ले I 
फर्रुखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव के अनुसार आज लोक निर्माण विभाग के  वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ फारुखनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर 50 बिस्तरों का अस्पताल बनवाने पर भी चर्चा की है I  टीम का कहना था कि इस स्वास्थ्य केंद्र का भवन बिल्कुल जर्जर हो चुका है, अतः उसे गिराया जाएगा I  राव नरबीर सिंह ने इस पर 50 बिस्तर के अस्पताल का नया बिल्डिंग प्लान जल्द तैयार करके सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजने के आदेश दिए हैं I इसके अलावा,राव नरबीर सिंह ने फरुखनगर से चांद नगर रोड को नया बनाने के लिए जल्द टेंडर करके उस पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश भी अपने विभाग की टीम को दिए हैं I 
उल्लेखनीय है कि फरुखनगर शहर के विकास पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह विशेष ध्यान दे रहे हैं और जब भी उनका फारुखनगर जाना हुआ, उन्होंने वहां के लोगों को यही भरोसा दिलाया है कि एक मंत्री के तौर पर  वे जो वहां का विकास करवा सकते हैं वह इस सरकार की अवधि में अवश्य करवाया जाएगा  और इस दिशा में वे  प्रयासरत भी है I राव नरबीर सिंह की पहल पर ही आज फरुखनगर शहर को नहरी पानी की जलापूर्ति संभव हुई  है I  वहां पर समूचे शहर में जलापूर्ति के लिए चार बूस्टर  लगाए गए हैं और चारों बूस्टर चालू भी हो चुकेI 

You cannot copy content of this page