Font Size
: गांव बिछौर में हुई पंचायत का निर्णय : सूचना देने वाले को 11 हजार इनाम और नाम गुप्त रखा जाऐगा
: गोहत्या और गोतस्करी में संलिप्त पाऐ जाने पर सामाजिक बहिष्कार होगा
: महापंचायत का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार ने किया
यूनुस अलवी
मेवात : उपमंड़ल के गांव बिछौर में गौकशी व गौतस्करी पर रोक लगाने के लिए रविवार को हिन्दू मुस्लिम समुदाय की एक महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार एंव पुन्हाना विधान सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी इकबाल जैलदार द्वारा किया गया। गांव बिछौर के बुजुर्ग चौ. आयम ने पंचायत की सदारत की। पंचायत में सर्वसम्मति से गौतस्करी करने वाले पर 31 हजार रूपये और गौहत्या करने वाले पर 52 हजार रूपये का आर्थिक जुर्माना वसूला जाऐगा तथा ऐसे लोगों की सूचना देने वाले आदमी को 11 हजार रूपये ईनाम भी दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुऐ इस रविवार से ही लागू कर दिया गया है।
भाजपा नेता इकबाल जैलदार ने बताया कि पंचायत द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो व्यक्ति गौकशी व गौतस्करी करेगा, पंचायत उसके खिलाफ आर्थिक दंड करने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराएगी तथा पूरे गांव से कोई भी व्यक्ति उसकी किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं करेगा। गोहत्या और गोतस्करी में संलिप्त पाऐ जाने पर उनसे जहां आर्थिक जुर्माना वसूला जाऐगा वहीं उनका सामाजिक बहिष्कार भी होगा। ऐसे व्यक्ति की सूचना देने वाले को पंचायत द्वारा 11 हजार रूपये बतौर ईनाम भी दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाऐगा। उन्होंने बताया कि कुछ चंद लोग पैसों के लालच में गौकशी कर पूरे मेवात के भाईचारे को खराब करना चाहते हैं। मेवात में सदियों से हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग भाई-भाई की तरह रहते हैं। सभी एक दूसरे के सुख-दुख में बिना भेदभाव के शामिल होते हैं। उन्होंने कहा गाय हमारे हिन्दू भाइयों के धर्म में पूजनीय है। इस्लाम में भी गाय के दूध में शिफा माना गया है। गौकशी करने से हिंदु समाज के लोगों की आस्था को चोट पहुंचती है, जो कि गलत है। उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि उनके नबी ने फरमाया है कि ऐसा कोई भी कार्य जिससे पड़ोसी को दर्द पहुंचता है, वह गलत है। इसलिए पूरे गांव के मौजिज लोगों ने मिलकर सामूहिक निर्णय लेते हुए गौकशी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि अगर गौकशी करने वाले इससे भी नहीं माने तो पंचायत उनके खिलाफ कड़ा रूख अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगी।
15 लोगों की कमेटी का गठन
गौकशी व गौतस्करी करने वाले लोगों पर निगाह रखने के लिए पंचायत द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई। जिसमें इकबाल जैलदार, नूर मौ., पूर्व सरपंच नारायण सिंह, पूर्व सरपंच वीरसिंह, पूर्व सरपंच दादा टूंड़ल, दीना पंच, मुकदम, हनीफ, रहमान, इस्लाम, फत्ते मौ., रशीद पटवारी, इसराईल, डा. जमील, हसन मौ. नवलगढ़, आसू, मा. ओमी, इसमाईल प्रधान को शामिल किया गया। कमेटी का कार्य गौकशी में लिप्त लोगों पर निगाह रखना व ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को आगाह करना होगा।