जेल भरो आंदोलन पर श्रमिक संगठनों ने की चर्चा

Font Size

30 को बड़ी संख्या में श्रमिक देंगे गिरफ्तारी

गुडग़ांव, 5 जनवरी (अशोक): श्रमिकों की समस्याओं व 30 जनवरी को होने वाले जेल भरो आंदोलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कमला नेहरु पार्क में सभी ट्रेड यूनियन संगठनों का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में एटक के कामरेड रामनिवास यादव, सीटू से सतवीर सिंह, इंटक से सतपाल सिंह गिल, एचएमएस से वीएस यादव, हीरो यूनियन के महासचिव सुरेंद्र लाल, मारुति संघ से कुलदीप जांघू, सतीश खटखड़, कवर सिंह, अजय कुमार आदि शामिल हुए।

सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि आगामी 17 जनवरी को होने वाले आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्करों के प्रदर्शन को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। इसी प्रकार 30 जनवरी को जेल भरो आंदोलन में भी सभी श्रमिक संगठन कमला नेहरु पार्क में एकत्रित होकर अपनी गिरफ्तारियां भी देंगे। सम्मेलन में नपीनो ऑटो के श्रमिको के आंदोलन का समर्थन भी किया गया। श्रमिक नेताओं ने बताया कि जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए पंपलेंट व पोस्टर आदि वितरित किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page