Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : पिछले 15 दिन से गांव संलबा में 24 घंटे में मात्र दो घंटे ही बिजली आने की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। प्रयाप्त बिजली ना आने के कारण ना तो पीने का पानी नसीब हो रहा है और ना ही गांव की आटा चक्खी चल रही हैं। यहां तक की लोगों को मोबाईल फोन रिर्चाज कराने के लिए नूंह जाना पड रहा है।
गांव सलंबा निवासी युवा डॉक्टर बुरहान हुसैन ने बताया कि उनके गांव में पिछले 15 दिनों से लाइट ना के बराबर आ रही है। लोग पूरी तरह से परेशान हैं। लाइट को 24 घन्टे में कम से 15 घंटे तो आना चाहिए लेकिन उनके गांव में मात्र 2 घन्टे ही बिजली आती है। दो घेंटा भी 10-20 मिनट किस्तों में देते हैं। उनके गांव में 6 आटा पीसने की चक्की हैं। लोगों को मजबूर होकर आटा पिसवाने बहार जाना पडता है। 1फिर उसके बाद वो भी नही आती है, लोगो को बड़ी परशानियो का सामना करना पड़ राहा है,जिससे लोग बहुत मजबूर हो गए हैं,
उन्होने बताया कि उनके गांव के पास ही पुलिस लाईन है जो पर 24 घंटे बिजली आती रहती है। जबकि जितनी लाइट पुलिस लाइन मै आती है उतनी उनके गांव में आनी चाइये। वही गांव के लोगो ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर जल्द ही गांव की बिजली सुचारू रूप से शुरू नहीं की गई तो गांव के लोगों को मजबूर होकर सडकों पर उतरना पडेगा।